LHC0088 • 2025-10-8 02:06:25 • views 1248
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फिर हुए फेल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। मंगलवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है और पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया अंडर-19 टीम ने भी अपने सात विकेट 144 रनों पर खो दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेशक भारत के पास 12 रनों की बढ़त है लेकिन ये काफी कम है। हेनिल पटेल नाबाद 22 और दीपेश देवेंद्रन छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
वैभव को नहीं मिली ओपनिंग
टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उम्मीद थी कि वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने आएंगे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। कप्तान आयुष महात्रे के साथ विहान मल्होत्रा पारी की शुरुआत करने आए। आमतौर पर वैभव को ओपनर के तौर पर ही देखा जाता है, लेकिन इस मैच में उनकी ये जगह चली गई। टीम इंडिया को इससे फायदा नहीं हुआ क्योंकि विहान महज 17 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। वह 11 रन बना सके।
उनके बाद आए वैभव ने कुछ तूफानी शॉट खेले, लेकिन अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके। उन्होंने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। इसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। टीम इंडिया लगातार विकेट खोती रही। अच्छी बात ये रही कि उसने किसी तरह ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पार कर लिया। वेदांत त्रिवेदी ने भी 25 रन बनाए। राहुल कुमार नौ, हरवंश पंगलिया एक, खिलान पटेल 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेनिल और दीपेश ने अंत तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारतीय टीम के कहर से बच नहीं सकी। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहन ने सिमन बज को पवेलियन की राह दिखाई। जेड होलिक की पारी को भी मोहन ने खत्म किया। बज खाता तक नहीं खोल पाए तो होलिक ने सात रन बनाए। हेनिल ने एलेक्स टर्नर को पवेलियन भेजा जो छह रन ही बना सके। यहां से लगातार विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन एलेक्स ली यंग ने बनाए। अगर उनका बल्ला नहीं चलता तो ऑस्ट्रेलिया का 100 के पार जाना भी मुश्किल हो जाता।
भारत के लिए हेनिल और खिलान ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहन के हिस्से दो और दीपेश के हिस्से एक विकेट आया।
यह भी पढ़ें- \“आ तू\“, Vaibhav Suryavansi को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया में दे डाली \“धमकी\“, Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें- AUS U19 vs IND U19: भारतीय युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया का किया धोबी पछाड़, Vaibhav Suryavanshi के साथ चमके ये दो खिलाड़ी |
|