जागरण संवाददाता, सीतापुर। कॉलेज से पढ़कर आई एक छात्रा का शव कमरे में यूनिफार्म में ही लटका हुआ मिला है।
लहरपुर के मरसंडा गांव निवासी प्रेम कुमार की 15 वर्षीय पुत्री लवली जनता इंटर कालेज लालपुर में कक्षा नौ की छात्रा थी।
गुरुवार की शाम को कालेज से आने के बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक वह बाहर नजर नहीं आई तो परिवारजन कमरे के अंदर गए तो वहां देखा लवली कमरे में कुंडे से लटक रही थी। वह यूनिफार्म पहने थी। परिवारजन उसे नीचे उतारकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया।
लहरपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया छात्रा ने आत्महत्या की है। कारणों का पता नहीं चला है, परिवारजन भी कुछ नहीं बता पाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस लिखा जाएगा। |