search

SSC Exam Calendar 2026: एसएससी परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

LHC0088 Yesterday 09:27 views 658
  

SSC Exam Calendar 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।  



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: एसएससी परीक्षाों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC Exam Calendar 2026-27) जारी कर दिया गया है। एसएससी ने एग्जाम कैलेंडर में 2026 से लेकर 2027 तक की परीक्षाओं और ऑनलाइन आवेदन करने  संबंधित विवरण को प्रस्तुत किया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं। अब वे एसएससी की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी के लिए एक सुनियोजित रणनीति बना सकेंगे।

एसएससी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षाएं मई, 2026 से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही एसएससी की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2027 तक आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा का नामटीयर/फेजनोटिफिकेशन की तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि परीक्षा
जेएसए और एलडीसीपेपर-1 (सीबीएसई) 16 मार्च, 2026 07 अप्रैल, 2026
मई, 2026
एसएसए/यूडीसीपेपर-1 (सीबीएसई) 16 मार्च, 202607 अप्रैल, 2026मई, 2026
एओसओ पेपर-1 (सीबीएसई) 16 मार्च, 202607 अप्रैल, 2026मई, 2026
सीजीएल टियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026अप्रैल, 2026मई-जून, 2026
जूनियर इंजीनियर (सीविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षाटियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026अप्रैल, 2026मई-जून, 2026
सीएचएसएल टियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026मई, 2026जुलाई-सितंबर, 2026
स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी परीक्षासीबीएसईअप्रैल, 2026मई, 2026अगस्त-सितंबर, 2026
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षापेपर-1 (सीबीएसई)अप्रैल, 2026मई, 2026अगस्त-सितंबर, 2026
एमटीएससीबीएसईजून, 2026जुलाई, 2026सितंबर-नवंबर, 2026
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्तीपेपर-1 (सीबीएसई)मई, 2026जून-2026अक्टूबर-नवंबर, 2026
कॉन्स्टेबल जीडीसीबीएसईसितंबर, 2026अक्टूबर, 2026जनवरी-मार्च, 2027


  

  

यह भी पढ़ें: KVS NVS Admit Card 2025: टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147504

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com