कोहरे से पटना जंक्शन पर ट्रेनें घंटों लेट
जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें बुधवार को भारी विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर देर शाम तक ट्रेनों की समय-सारिणी अस्त-व्यस्त रही और प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ बनी रही।
जानकारी के अनुसार आनंद विहार–अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 4 घंटे 24 मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 4 घंटे 8 मिनट, साउथ बिहार एक्सप्रेस 5 घंटे 43 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे, जबकि श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे से अधिक देरी से पटना जंक्शन पहुंची।
7 घंटे से ज्यादा देर से पहुंची मगध एक्सप्रेस
वहीं मगध एक्सप्रेस सबसे अधिक प्रभावित रही, जो 7 घंटे से ज्यादा विलंब से आई। ब्रह्मपुत्र मेल भी करीब 6 घंटे देरी से पहुंची। स्थानीय और पैसेंजर ट्रेनों पर भी असर दिखा। दानापुर–तिलैया पैसेंजर, नवादा–पटना फास्ट मेमू और राजगीर–पटना स्पेशल ट्रेनें 40 मिनट से लेकर 3 घंटे से अधिक विलंबित रहीं।
ट्रेनों के देर से आने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर भारत में कोहरे के असर और कई रूटों पर परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेनों की गति प्रभावित हुई है।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। रेलवे द्वारा स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। |