दिल्ली-NCR में बारिश (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक सर्दी का सितम जारी है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह-सुबह मौसम पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश के साथ उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली शीतलहर ने सर्दी और बढ़ा दी है।
दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है, यहां अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआ समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। एक और जहां घने कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश भी शुरू हो गई है। बारिश के कारण ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है जताई जा रही है। |