पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
जागरण संवाददाता, नोएडा। विदेशी मुद्रा बदलने के बहाने सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के डीएलएफ मॉल के पास बुलाकर कार से 10 लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर शातिर चोर को सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के 4.60 लाख रुपये, आधार कार्ड फोटो कापी व मोबाइल बरामद किया, जबकि दो लाख रुपये बैंक खाते में फ्रीज कराए गए।
हरियाणा सोनीपत के हुल्लाहेडी गांव के सचिन रांगी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनको देश से बाहर जाने के लिए विदेशी मुद्रा की जरूरत थी। वह सोशल मीडिया पर देखे विज्ञापन की मदद से नोएडा सेक्टर-151 एल्डिगो सोसायटी केशिखर खुराना नाम के युवक के संपर्क में आए थे। शिखर ने विदेशी मुद्रा देने के बहाने सचिन को पांच जनवरी को सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ माल के पास बुलाया था।
सचिन और शिखर की कार में बैठकर डील हो रही थी। सचिन को विदेशी मुद्रा मोबाइल पर स्क्रीनशॉट दिखाने और खिलाने पिलाने के दौरान शिखर ने कार से 10 रुपये भरा बैग पार कर दिया था। बिना डील किए ही शिखर मौके से चला गया था। उसके जाने पर बैग चोरी होने का पता चला था।
एक सीसीटीवी फुटेज में शिखर बैग ले जाता दिखा था। बात करने पर शिखर ने गलती से बैग ले जाने की बात स्वीकार की थी, लेकिन वह रकम नहीं लौटा रहा था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपित शिखर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है। वह लोगों को विदेशी मुद्रा बेचने के नाम पर ठगता है। उसके अन्य साथी व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। |
|