अब गरीबों को लेकर दो श्रेणियां बनाने की तैयारी, बहुत गरीब और गरीब।
यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को लेकर दो श्रेणियां बनाने की तैयारी है। बीपीएल के नए सर्वे के आधार सवा लाख के करीब परिवार बीपीएल सूची से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब बहुत गरीब परिवार और गरीब परिवार दो श्रेणियां बनाने की योजना है।
जिससे प्रदेश में बीपीएल सूची से बाहर हुए ऐसे परिवारों को शामिल किया जा सके जो नए सर्वे के आधार पर बाहर हुए हैं। हालांकि, उन्हें भी आर्थिक तौर पर प्रोत्साहन देने की योजना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को होने वाली बीपीएल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में इस संबंध में निर्णय लेंगे।
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे के परिवाराें का चयन नए सिरे से किया गया है। जिसमें 782 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का कोरम पूरा होने के कारण बीपीएल सूचियों को फइनल किया गया। जबकि बाकी 2782 पंचायतों ग्रामसभा काेरम पूरा न होने के कारण यंड स्तरीय समिति ने उसे अंतिम रूप दिया और अब सूची को तैयार किया गया है। शुक्रवार को होने वाली इस बैठक में नई तैयार की गई बीपीएल सूची को रखा जाएगा। उसके आधार पर मुख्यमंत्री नई व्यवस्था को लागू करेंगे।
2.65 लाख बीपीएल परिवारों में अब डेढ लाख से भी कम
प्रदेश के लिए 2.82 लाख परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल करने का कोटा निर्धारित है। बीपीएल चयन की प्रक्रिया के शुरू होने के समय प्रदेश में 2.65 लाख परिवार बीपीएल सूची में दर्ज थे।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों के तहत 2.15 लाख नए परिवारों ने बीपीएल सूची में शामिल किए जाने के लिए आवेदन किया था। जबकि अब जो सूची निर्धारित मापदंडों के तहत तैयार हुई है उसमें डेढ़ लाख से भी कम परिवार रह गए हैं। |
|