search

गुलमर्ग में हिमस्खलन में लापता सेना के दो कुलियों को बचाया गया, खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों की ली गई मदद

deltin33 Yesterday 22:56 views 653
  

गुलमर्ग में हिमस्खलन में लापता सेना के दो कुलियों को बचाया गया



राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर गुलमर्ग (बारामुला) सब सेक्टर में वीरवार को एलओसी के निकट हिमस्खलन में लापता हुए दो सैन्यकुलियों को सेना के बचाव दल ने बचा लिया है। जख्मी हालत में दोनों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच उड़ी के गरकोट गांव में आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा दागे गए तोप के एक गोले को सेना ने सुरक्षित विस्फोट कर नष्ट कर दिया।

बताया गया कि गुलमर्ग सब सेक्टर के ऊपरी भाग में सुबह भारी हिमपात के दौरान सेना की 18 आरआर के दो सैन्यकुली लियाकत अहमद दीदड़ निवासी मस्जिद आगन चंदूसा बारामुला और इश्फाक अहमद खटाना निवासी पोचर चंदूसा बारामुला अग्रिम चौकी अनिता की तरफ जा रहे थे।

रास्ते में एक नाले के साथ सटी पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान यह दोनों हिमस्खलन की चपेट में आ गए और बर्फ के तोदों के साथ नीचे नाले में जा गिरे। सेना के जवानों ने तुरंत दोनों को बचाने के लिए एक अभियान चलाया। इसमें खोजी कुत्तों और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली गई। देर शाम दोनों सैन्य कुलियों को बचा लिया गया।

बता दें कि गुलमर्ग सब सेक्टर उड़ी सेक्टर के अंतर्गत आता है और इसके ऊपरी भाग एलओसी के साथ सटे हुए हैं, जो सर्दियों में हिमपात के कारण अक्सर जिला मुख्यालय बारामुला समेत प्रदेश के अन्य भागों से कट जाते हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459048

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com