LHC0088 • The day before yesterday 22:56 • views 548
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के चूरू जिले में एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही विभाग के पूर्व थानाधिकारी (SHO) और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि यह सिलसिला साल 2017 से शुरू हुआ जो 2025 तक लगातार जारी रहा।
ड्यूटी के बहाने होटल ले जाकर पिलाया नशीला पदार्थ
पीड़िता के अनुसार, साल 2017 में एक कांस्टेबल ने उसे फोन कर झूठ बोला कि उसकी ड्यूटी लगी है। तड़के 3:30 बजे जब वह ड्यूटी के लिए पहुंची, तो आरोपी उसे एक होटल ले गए। वहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि इसके बाद डरा-धमकाकर लंबे समय तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया।
एसपी के पास पहुंची पीड़िता, जांच के बाद केस दर्ज
पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) जय यादव के समक्ष पेश होकर आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर आंतरिक जांच करवाई गई, जिसमें प्राथमिक तथ्य सामने आने के बाद बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है।
दो माह से निलंबित है पीड़िता
इस मामले का एक पहलू यह भी है कि शिकायतकर्ता महिला कांस्टेबल खुद पिछले दो महीने से निलंबित (सस्पेंड) चल रही है। उन पर ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने और कुछ आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला 7 साल पुराना है और पीड़िता खुद विवादों में रही है, इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। |
|