कोटद्वार में चल रहे गढ़वाल कप फुटबाल टूर्नामेंट के मुकाबले में बाल के लिए जूझते खिलाड़ी।साभार : शिवम नेगी
जागरण संवाददाता, कोटद्वार : 71-वें गढ़वाल कप फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद 16वीं गढ़वाल राइफल्स व स्ट्राइकर हरियाणा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में आज का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला 16वीं गढ़वाल रायफल व ऋषिकेश एफसी के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर गोल दागने के प्रयास किए। लेकिन, पहले हाफ में कोई प्रयास सफल नहीं हुआ।
मैच के 61-वें मिनट में ऋषिकेश के अतुल ने बेहतरीन गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन, तीन मिनट बाद ही 16वीं गढ़वाल रायफल के संजय मेहरा ने अपनी टीम के लिए गोल दाग स्कोर लाइन को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के अंत तक यही स्कोर रहा, जिस कारण मुकाबला पैनाल्टी शूट आउट में गया।
पैनाल्टी शूट आउट में 16-वीं गढ़वाल राइफल ने 5-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज का दूसरा मुकाबला स्ट्राइकर हरियाणा व सिद्धबली कोटद्वार यूनाइटेड के मध्य हुआ। दोनों ही टीम गोल के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई। लेकिन, मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा के हिमांशु ने 77-वें मिनट में पहला गोल दाग टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
कोटद्वार की टीम संभली भी न थी कि 79-वें मिनट में हिमांशु ने एक और गोल दाग अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करवा दिया। आज के मुकाबलों में प्रकाश, प्रदीप, सुमित, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी व इंदर सिंह रेफरी रहे, जबकि तरुण व मेहरबान सिंह नेगी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शरण मिश्रा, जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अवधेश पांडे, राज्य कर अधिकारी सुल्तान तोमर, गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट, प्रभु दयाल बिष्ट, वीरेंद्र रावत, अतुल भट्ट, सुनील रावत, शिवम नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Sansad Khel Mahotsav: चिटाही धाम में लगा फुटबाल के खिलाड़ियों का मेला, महिला वर्ग में धनबाद तो पुरुष वर्ग में बोकारो की टीम की जय-जय
यह भी पढ़ें- जहां गूंजती थी बम बारूद की आवाज, वह अबूझमाड़ बन रहा फुटबाल की नर्सरी |