search

BSP के पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या में भाजपा नेता समेत तीन सगे भाई गिरफ्तार

cy520520 3 day(s) ago views 571
  

पुलिस गिरफ्त में सुफियान के हत्यारोपित। जागरण  



जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे सूफियान की हत्या में नामजद चार नामजद व चार अज्ञात आरोपितों में से पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसमें एक आरोपित को गंगेरूआ फ्लाईओवर और दो भाईयों को मामन रोड पर नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित की निशानदेही पर घटना के दौरान लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किए हैं। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि चार जनवरी को पूर्व बसपा विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे शहर के कसाईबाड़ा निवासी सूफियान अपने भाई अकरम और दोस्त कादिर अली एडवाेकेट के साथ मामन रोड पर एक बाग की पैमाइश के लिए गए थे।

बाग की पैमाइश के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा तीन सगे भाई भूरा उर्फ रविंद्र, बबलू उर्फ विजय एवं पिंटू उर्फ सतेंद्र पुत्र धर्मपाल और तेजपाल पुत्र राजपाल समेत कई लोग वहां आ गए। बाग की भूमि की पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। घायल अवस्था में सूफियान और अकरम को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लगाया गया।

अस्पताल में 43 वर्षीय सूफियान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान अकरम की लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ली गई थी। घटना में मृतक सूफियान के भाई मोहम्मद हुफैजा ने भाजपा के ग्रामीण मंडल के मंत्री पिंटू उर्फ सतेंद्र उसके दो सगे भाई भूरा उर्फ रविंद्र, बबलु उर्फ विजय और धर्मपाल के साथ चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। तभी से पुलिस की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी थीं।

कोतवाली देहात पुलिस ने सात जनवरी को आरोपित भूरा उर्फ रविंद्र को गंगेरूआ फ्लाईओवर के पास से और आठ जनवरी को बबलू उर्फ विजय एवं पिंटू उर्फ सतेंद्र को मामन रोड पर नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घायल अकरम से लूटी गई पिस्टल बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या का मामला  

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सूफियान और उसका भाई अकरम तथा उनका दोस्त कादिर डा. मुमताज के बाग के पास खड़े थे। उसी दौरान आरोपित भूरा उर्फ रविंद्र शराब के नशे मे वहां पहुंचा तथा उसकी उनसे कहासुनी हो गई।

इसके बाद भूरा ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। तभी सूफियान, अकरम व कादिर के साथ मारपीट कर दी थी। इसमें सूफियान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। तीनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। अन्य नामजद एवं अज्ञात आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145835

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com