अवैध नि र्माण को ढहाता रेलवे का बुलडोजर
जागरण संवाददााता, शाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के बीच मालगोदाम रोड को चौड़ा करने के लिए गुरुवार को रेलवे ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। रेलवे की जमीन पर बनी करीब एक दर्जन दुकानों और खोखों को बैकहो लोडर से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
रेलवे प्रशासन की ओर से एक माह पहले अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद तीन दिन पूर्व अंतिम चेतावनी देते हुए आठ जनवरी को बैकहो लोडर से कार्रवाई की सूचना दी गई थी। बावजूद इसके कई दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। गुरुवार सुबह रेलवे की टीम बैकहो लोडर के साथ पहुंची और करीब एक घंटे के भीतर दुकानें निर्माण गिरा दी।
इस बीच नगर निगम की जमीन पर रखा खोखा भी तोड़ दिया गया। बैकहो लोडर चलते ही दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे पिछले 35 से 40 वर्षों से यहां दुकानें चला रहे हैं और बिना दुकान तोड़े भी सड़क चौड़ी की जा सकती थी। कार्रवाई की सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तनवीर खां मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने रेलवे की कार्रवाई को मनमाना रवैया बताया, बोले कि इस तरह से लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। आरोप लगाया कि नगर निगम की जमीन पर रखे कुछ खोखे भी हटा दिए गए, जो गलत है। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने नए फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, टिकट घर और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए मार्ग चौड़ा किया जाना है। इसको लेकर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया है।
हाईकोर्ट से स्टे लेने पर बची दुकान
रेलवे की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद दुकानदार सुनील कुमार हाईकोर्ट चले गए और स्टे ले आए। गुरुवार को हुई कार्रवाई के दौरान उनकी दुकान नहीं तोड़ी गई।बताया कि हाईकोर्ट ने रेलवे से रिपोर्ट तलब की है।
मालगोदाम रोड का चौड़ीकरण होना है, रेलवे की जमीन किए गए निर्माण को हटवाया गया है।पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था।
- ओपी शर्मा, आइओडब्ल्यू, रेलवे
यह भी पढ़ें- बिहार की तरह साफ होगी सपा! 2027 चुनाव पर बृजेश पाठक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कैसे यूपी से खत्म होगा \“गुंडाराज\“ |
|