MI W vs RCB W Live Streaming की डिटेल्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WPL 2026 MI vs RCB W Live Streaming: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं, क्योंकि कल से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत हो रही है। महिला क्रिकेट का यह शानदार टूर्नामेंट अपने चौथे सीजन में और भी ज्यादा रोमांच लेकर आएगा।
देश और दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगी। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खिताब की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसे में जानते हैं डब्ल्यूपीएल का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा और इस मैच का लुत्फ फैंस कैसे फ्री में उठा सकते हैं?
MI W vs RCB W Live Streaming की डिटेल्स
कब से हो रही हैं डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत?
महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत कल यानी 9 जनवरी 2026 से होने जा रही है।
किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल 2026 का ओपनिंंग मैच?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम (MI W vs RCB W) के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मुकाबला?
डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मुकाबला MI vs RCB W के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा डब्ल्यूपीएल 2026 का ओपनिंग मैच?
डब्ल्यूपीएल 2026 का ओपिनिंग मैच रात 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच फैंस कैसे देख सकते हैं?
डब्ल्यूपीएल 2026 का पहला मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
इसके अलावा बाकी देशों में फैंस डब्ल्यूपीएल 2026 के लाइव मैच यहां देख सकते हैं-
- ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स
- इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स
- भारत: स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार
- दक्षिण अफ्रीका: सुपरस्पोर्ट
- अमेरिका: विलो टीवी
MI W vs RCB W Squads: मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीमें-
MI- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, अमेलिया केर, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजना सजीवन, राहिला फिरदौस, निकोला केरी, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, सैका इशाक, मिल्ली इलिंगवर्थ
RCB- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता, सयाली सतघरे
यह भी पढ़ें- WPL 2026: हनी सिंह और जैकलीन ओपनिंग सेरेमनी में लगाएंगे ग्लैमर का तड़का, इस दिन से शुरू हो रही है लीग
यह भी पढ़ें- WPL 2026: कब से हो रही डब्ल्यूपीएल की शुरुआत? टीम-कप्तानों से लेकर पूरी डिटेल्स यहां पढ़िए |