कपूरथला गोलीकांड में मारी गई महिला की फाइल फोटो।
अविनाश विद्रोही, गगरेट, (ऊना)। पंजाब के कपूरथला में महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत ऊना जिले के हरोली क्षेत्र में दबिश दी। बुधवार देर रात लालूवाल स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से हत्या के दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है।
कपूरथला सिटी थाना की टीम ने हिमाचल पुलिस के साथ दी दबशि
पुलिस के अनुसार कपूरथला के सिटी थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई। बुधवार रात को सिटी थाना कपूरथला के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ हिमाचल पुलिस थाना हरोली की टीम के सहयोग से लालूवाल स्थित नशामुक्ति केंद्र पहुंचे और वहां रेड की।
दोनों को हिरासत में लिया
इस दौरान मामले में संदिग्ध बलविंद्रजीत सिंह उर्फ तोता निवासी गांव कपूर, थाना पातरां (जालंधर) तथा सुरिंद्र कुमार निवासी गांव मैहदवाणी, थाना गढ़शंकर (होशियारपुर) को हिरासत में लिया गया। दोनों को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है।
क्या है पूरा मामला
कपूरथला शहर के सीनपुरा मोहल्ले में 3 जनवरी की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला के घर में जबरन घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में 40 वर्षीय हेमप्रीत कौर उर्फ हेमा को गोली लगी, जबकि तीन गोलियां हवाई फायर की गईं। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों आरोपित बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते हुए साफ नजर आए। फुटेज के आधार पर आरोपितों के हुलिए स्पष्ट हुए, जिससे उनकी पहचान संभव हो सकी। पुलिस की ह्यूमन इंटेलिजेंस टीम ने बाइक नंबर और आरोपितों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
मृतका का पति और बेटा कनाडा में
मृतका का पति और बेटा कनाडा में रहते हैं। पुलिस की जांच की आंच ऊना के नशा मुक्ति केंद्रों तक पहुंच गई है जिससे अब यह संभावना और भी बढ़ गई है कि ऐसे केंद्रों में अन्य अपराधी भी छुप सकते हैं।
पंजाब पुलिस और हिमाचल पुलिस ने हरोली के एक नशा मुक्ति केंद्र में दबिश दी थी और कपूरथला में एक एआईआर महिला की हत्या के बांछित आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
-सुरेंद्र शर्मा, एएसपी, ऊना।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में सरेआम गुंडागर्दी, निजी बस को रोककर शीशे तोड़े व सवारियों से भी बदसलूकी; आगे जाकर ट्रक से मार दी कार
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर किया गया खाली; पुलिस व बम स्कवाड पहुंची |
|