Chikheang • The day before yesterday 15:26 • views 548
हरनंदी पर बनेगा 4 लेन पुल। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद(गाजियाबाद)। वर्षों से हरनंदी पर चार लेन पुल बनाने की चल रही मांग को आवास विकास आयुक्त ने हरी झंडी दे दी है। बुद्धवार को हुई बैठक में आवास आयुक्त ने पुल को लेकर सैंद्धांतिक सहमति दे दी है।
इसी माह होने वाली बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। हिंडन बैराज से 50 मीटर आगे सिद्धार्थ विहार से वसुंधरा तक 200 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। हरनंदी पर पुल बनने के बाद सिद्धार्थ विहार में रहने वाली लाखों की आबादी को तो लाभ मिलेगा। साथ ही प्रताप विहार व ट्रांस हिंडन के लोगाें को भी फायदा मिलेगा।
एम्स के सैटेलाइट सेंटर के पास भी बनेगी लीफ
इसके साथ ही इसे एलीवेटेड रोड से भी कनेक्ट करने के लिए वसुंधरा सेक्टर सात में प्रस्तावित एम्स के सैटेलाइट सेंटर के पास लीफ बनाई जाएगी। अभी तक यूपी गेट से एलीवेटेड रोड होकर आने वाले वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार के लोगों को कई किलोमीटर चलकर राजनगर एक्सटेंशन जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- तुर्कमान गेट पर बुलडोजर एक्शन जारी, पथराव केस में अबतक 11 गिरफ्तार; मौलाना रशीद बोले - \“निर्दोष पर न हो कार्रवाई\“
लीफ बनने के बाद दिल्ली से आने वाले लोगों का कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा। लोग सीधे एलीवेटेड रोड से वसुंधरा उतर जाएंगे। वसुंधरा उतरकर लोग हरनंदी पर बनने वाले चार लेन पुल से सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार जा सकेंगे।
सिद्धार्थ विहार से वसुंधरा तक बनेगा 200 मीटर लंबा पुल
पुल हिंडन बैराज से 50 मीटर आगे सिद्धार्थ विहार से वसुंधरा तक 200 मीटर लंबा बनाया जाएगा। यह बैराज के समानांतर होगा। अभी बैराज पर सिंगल लेन पुल है। इससे आवागमन के दौरान लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।
प्रताप विहार व ट्रांस हिंडन के लाखों लोगों को होगा फायदा
पुल बनने से सिद्धार्थ विहार के साथ ही प्रताप विहार व ट्रांस हिंडन के लाखों लोगों को फायदा होगा। अभी बैराज पर सिंगल लेन पुल होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। पुल बनने के बाद सिद्धार्थ विहार, प्रताप विहार व ट्रांस हिंडन के वसुंधरा व इंदिरापुरम के लोगों का आवागमन सुगम होगा।
यह भी पढ़ें- लापता नाबालिग बहनों का सनसनीखेज खुलासा, वहशी पिता दोनों से करता था दुष्कर्म; एक की उम्र 15 तो दूसरी की 13 साल
चढ़ने व उतरने के लिए बनाई जाएगी लीफ
पुल के साथ ही इसे एलीवेटेड रोड से कनेक्ट करने के लिए वसुंधरा सेक्टर सात में प्रस्तावित एम्स सैटेलाइट सेंटर के पास लीफ बनाई जाएगी। लीफ बनने के बाद दिल्ली से एलीवेटेड रोड होकर शहर में आने वाले लोग जिन्हे पहले कई किलोमीटर चलकर राजनगर एक्टेंशन जाना पड़ता है।
वो एलीवेटेड रोड से वसुंधरा सेक्टर सात में प्रस्तावित एम्स के सैटेलाइट सेंटर के पास बनाई जाने वाली लीफ से उतर सकेंगे। अभी तक यूपी गेट से एलीवेटेड रोड होकर आने वाले वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार के लोगों को कई किलोमीटर चलकर राजनगर एक्सटेंशन जाना पड़ता है।
लीफ बनने के बाद दिल्ली से आने वाले लोगों का कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा। लोग सीधे एलीवेटेड रोड से वसुंधरा उतर जाएंगे। वसुंधरा उतरकर लोग हरनंदी पर बनने वाले चार लेन पुल से सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ठोस कचरा प्रबंधन से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का खतरा, NGT ने जताई गहरी चिंता |
|