search

एसएससी स्लॉट सेलेक्शन 2025 शुरू (SSC Slot Selection 2025 in Hindi) - जेई, दिल्ली पुलिस एसआई स्लॉट-बुकिंग डेट

deltin55 Yesterday 15:03 views 50

एसएससी द्वारा आधिक्रीक वेबसाइट पर कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से सेल्फ स्लॉट-सेलेक्शन ुविधा दी गई है। एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए स्लॉट सेलेक्शन विंडो 10 से 13 नवंबर, 2025 तक और एसएससी सीपीओ (दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर परीक्षा) के लिए स्लॉट सेलेक्शन विंडो की सुविधा 17 से 21 नवंबर 2025 (रात 11 बजे तक) उपलब्ध रहेगी।एसएससी भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानें

संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को लॉगइन के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स का पालन कर सेल्फ स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं -



सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर, लॉगिन सेक्शन पर जाएं।

अब लॉगइन क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।

नई विंडो खुलेगी जिसमें अब My Application पर जाएं।

सेल्फ स्लॉट सेलेक्शन के लिए आवेदन पत्र खुलने के बाद परीक्षा तिथियां और स्लॉट का चयन करें।

सबमिट विक्लप पर क्लिक करें।

यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्लॉट का चयन नहीं करता है, तो आयोग सिस्टम के माध्यम से किसी भी उपलब्ध शहर और समय पर स्लॉट आवंटित करेगा। इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।

SSC ने एसएससी जेई आवेदन पत्र 30 जून 2025 को जारी किया था जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 थी। एसएससी जेई आवेदन सुधार विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर 1 और 2 अगस्त, 2025 को सक्रिय की गई थी। परीक्षा 3 दिसंबर 2025 से आयोजित होगी और 6 दिसंबर तक चलेगी।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: fishing cat Next threads: doctor spins casino
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
108971

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com