जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर)। बरेसर थाना क्षेत्र के चौथी बांध गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर देर रात घर में घुसकर मारपीट और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुत्रवधू के भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया, जिसमें पति-पत्नी व उनकी पुत्री घायल हो गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आशा देवी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने पुत्र रामाशीष चौहान की शादी बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के करौनी गांव निवासी रामचीज चौहान की पुत्री सिंधू देवी से की है। आरोप है कि वह मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी।
चार जनवरी को समझाने पर वह गाली-गलौज करने लगी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर उसने रात करीब नौ बजे अपने मायके फोन कर भाई अमरजीत व अजीत चौहान सहित चार-पांच अज्ञात लोगों को बुला लिया। सभी लोग रात करीब दस बजे मोटरसाइकिल से घर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे।
दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें जयराम चौहान के दाहिने पैर में चाकू लग गया। इसके बाद हमलावर घर में घुस गए और आशा देवी व उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर दांत से काटकर घायल कर दिया।
शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जाते समय वे सिंधू देवी का सामान भी ले गए और कमरे में ताला लगाकर चाबी साथ ले गए। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। |
|