CIA का खुफिया एजेंट एल्ड्रिच एम्स। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर खुफिया एजेंट्स की कहानियां अक्सर दर्शकों को झकझोर कर रख देती हैं। मगर, इतिहास के पन्नों में एक ऐसे खुफिया एजेंट का नाम दर्ज है, जिसकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं CIA के पूर्व एजेंट एल्ड्रिच एम्स की।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के मुख्य एजेंट रहे एल्ड्रिच ने सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB से हाथ मिलाया और अमेरिका की नाक के नीचे से CIA की कई खुफिया जानकारी रूस को दे दी। ये खेल सालों तक चलता रहा। वहीं, अब अमेरिका की जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहे 84 वर्षीय एल्ड्रिच का निधन हो गया है।
एल्ड्रिच अमेरिका में एक आलीशान जिंदगी जीता था। स्विस बैंक में कैश से लेकर जगुआर कार, 50000 डॉलर के क्रेडिट कार्ड समेत कई ऐश आराम एल्ड्रिच के लिए आम बात थे। मगर, एल्ड्रिच ने जिस देश की सुरक्षा की शपथ ली, उसे ही अंत में धोखा दे दिया। आखिर इसकी क्या वजह थी?
9 साल में मिले लाखों डॉलर
28 अप्रैल 1994 को जब एल्ड्रिच को अमेरिका की अदालत में पेश किया गया, तो उसने रूस को कई खुफिया जानकारी देने की बात कबूल की थी। एल्ड्रिच का कहना था कि उसे अचानक से पैसों की सख्त जरूरत पड़ गई थी, जिसके कारण उसे न चाहते हुए भी ये कदम उठाना पड़ा था।
रूस ने खुफिया जानकारी साझा करने के लिए एल्ड्रिच को 9 सालों में 2.5 मिलियन डॉलर की मोटी रकम दी थी। एल्ड्रिच का ये खेल लगभग एक दशक तक चला और सच सामने आते ही अमेरिका के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
CIA का अहम हिस्सा था एल्ड्रिच
1941 में जन्मा एल्ड्रिच एम्स लगभग 3 दशकों तक CIA का हिस्सा था। एल्ड्रिच CIA की काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच का हिस्सा था, जिसका टास्क अमेरिका में मौजूद अन्य देशों के खुफिया नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकना था। एल्ड्रिच को शराब पीने की गंदी लत थी।
शराब के नशे में एक बार वो अपना ब्रीफकेस सबवे पर भूल आया था, जिसमें कई अहम दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद एल्ड्रिच को CIA की सोवियत काउंट इंटेलिजेंस ब्रांच का अध्यक्ष बना दिया गया।
क्यों दिया CIA को धोखा?
अप्रैल 1985 में एल्ड्रिच का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया, जिसने मुआवजे के तौर पर भारी रकम की मांग की। इसके बाद से ही एल्ड्रिच आर्थिक तंगी से जूझने लगा। उसने रोजारियो के साथ दूसरी शादी रचाई। एल्ड्रिच की दूसरी पत्नी का खर्च भी करोड़ों में था। पत्नी की मांग और अपनी अय्याशियों को पूरा करने के लिए एल्ड्रिच ने सोवियत संघ से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया।
रूस को CIA एजेंट्स की लिस्ट
9 सालों के भीतर एल्ड्रिच ने सोवियत को उन सभी CIA एजेंट्स की लिस्ट सौंप दी, जो रूस में एक्टिव थे। रूस ने चुन-चुन कर सभी को मौत को घाट उतार दिया। इस लिस्ट में रूसी सेना के कई अधिकारियों का नाम भी मौजूद था।
अमेरिका की रडार पर कैसे आया एल्ड्रिच?
रूस में CIA के एजेंट्स धड़ल्ले से कम होने लगे और इधर 60,000 डॉलर की सैलरी पाने वाला एल्ड्रिच रातों रात अमीर हो गया। एल्ड्रिच ने अपनी पत्नी की सर्जरी करवाई, अमेरिका में 540,000 डॉलर का आलीशान कर्ज लिया और ढेरों लग्जरी कारें खरीदीं। इसी के साथ एल्ड्रिच CIA और FBI की रडार पर आ गया।
कैसे कबूला गुनाह?
1994 में एल्ड्रिच और उसकी पत्नी रोजारियो को गिरफ्तार कर लिया गया। एल्ड्रिच ने अपने गुनाह एक शर्त पर कबूले कि उसके फांसी नहीं दी जाएगी। एल्ड्रिच ने अमेरिकी पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं, उसकी पत्नी रोजारियो को 5 साल की सजा दी गई थी।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के खिलाफ ईरान का आक्रामक रुख, प्री-एम्प्टिव अटैक की दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें- Video: कार न रोकने पर ट्रंप के एजेंट ने महिला को मारी गोली, मौत के बाद अमेरिका में मचा बवाल |