ट्रक के नीचे दबी ई-रिक्शा
जागरण संवाददाता, बरेली। गुरुवार को सुबह कोहरे के चलते हुए दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पहले हादसे में भीषण कोहरे की वजह से गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दो गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया मगर चालक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज के यासीन नगर निवासी हाशिम अपना ई-रिक्शा लेकर भोजीपुरा के गांव लाडपुर में काम करने जा रहे थे।
ई-रिक्शा में रिछोला निवासी सलीम, नसरुद्दीन और रहीसद्दीन उर्फ मंझले भी सवार थे। सभी लोग बोरिंग का काम करते थे। राजश्री पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक चालक यू-टर्न ले रहा था। इसी बीच ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया चढ़ने की वजह से दो लोगों की मौत हो जबकि दो लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के चलते बहेड़ी के गुडवरा क्षेत्र में भी भीषण हादसा हो गया। जिसमें पिता पुत्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इटौआ निवासी पप्पू अपने दोनों बेटों विशाल और विवेक के साथ बाइक से मजदूरी करने किच्छा जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मौत की सूचना मिलते ही पप्पू के परिवार में कोहराम मच गया। पप्पू मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे और उनके छह बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें- घने कोहरे का कहर, खंभे से टकराई बाइक; एक दोस्त की मौत, दूसरा जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग |