जिले त्रुटिपूर्ण दस्तावेज में सुधार की सूचनाए
राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व महा अभियान के दौरान दस्तावेज की त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन देने वाले रैयतों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। संभव है कि उन्हें त्रुटियों में सुधार की सूचना अक्टूबर के मध्य से मिलने लगे। इस अभियान के चौथे चरण में आवेदनों को संबंधित पोर्टलों पर अपलोड करना है। उसके बाद वास्तविक सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी। यह इस अभियान का पांचवा और अंतिम चरण होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आवेदन के अपलोड होते ही रैयतों के मोबाइल पर सूचना चली जाएगी।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आवेदनों को अपलोड करने के लिए 27 सितंबर तक का समय दिया था। अभी तक यह लक्ष्य पूरी तरह हासिल नहीं हो पाया है। राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चला था। इस अवधि में दस्तावेज में सुधार के लिए 45 लाख से अधिक आवेदन आए।deoria-general,Deoria news,married man elopes,adultery case,Baghauchghat police,love affair,state women commission,domestic dispute,Deoria crime news,extramarital affair,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
सबसे अधिक 33 लाख, 72 हजार 694 आवेदन जमाबंदी त्रुटि सुधार के लिए आए। ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने के लिए आवेदनों की संख्या पांच लाख, 74 हजार 252 थी। जबकि उत्तराधिकार नामांतरण के लिए दो लाख ,97 हजार 195 और बंटवारा नामांतरण के लिए दो लाख, 51 हजार 746 आवेदन आए।
आवेदनों को अपलोड करने के लिए शिविर प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की टीम बना दी गई है। त्रुटियों में सुधार होते ही रैयतों को सूचना दे दी जाएगी। विभागीय सचिव जय सिंह ने कहा कि महा अभियान के बाद भी अगर किसी रैयत के दस्तावेज में कोई त्रुटि रह जाती है तो उनका निदान पहले की तरह ऑनलाइन पोर्टल पर होता रहेगा।
 |