LHC0088 • The day before yesterday 12:26 • views 601
जागरण संवाददाता, संभल। शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के स्टे के कारण एक बार फिर टल गई है। अब न्यायालय ने अगली तारीख 24 फरवरी तय की है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर दायर वाद के मामले में गुरुवार को चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह के न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में स्टे के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायालय ने सुनवाई के लिए अब अगली तारीख 24 फरवरी नियत की है।
ज्ञात हो संभल में 19 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन समेत आठ लोगों ने सिविल जज सीनियर डिवीजन जनपद संभल स्थित चंदौसी आदित्य सिंह के न्यायालय में वाद दायर किया था। इसी मामले में गुरुवार को सुनवाई होनी थी। |
|