LHC0088 • Yesterday 11:26 • views 922
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बीती रात गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला से एक बाइक टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया।
भीटी के प्रतापीपुर गांव के दिलीप कुमार अपने साथी सुनील कुमार व के साथ रात करीब साढ़े नौ बजे घर से बाइक द्वारा चीनी मिल के निकट एक होटल पर खाना खाने गए थे। वहां से वे वापस घर आ रहे थे। चीनी मिल से करीब दो सौ मीटर आगे मिझौड़ा चौराहा की तरफ रात दस बजे चककोडार गांव के पास पहुंचे थे।
इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राला से टकरा गई। इससे दिलीप कुमार तथा सुमित कुमार की मौके पर मौत हो गई, तथा पीछे बैठा गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कटेहरी सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने दिलीप व सुमित को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हेलमेट नही पहने थे। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। |
|