LHC0088 • Yesterday 11:26 • views 150
मुजहना हेतिमपुर, टोल प्लाजा
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तब भी टोल प्लाजा से वाहन निकाल सकेंगे। वाहन निकालने से पहले यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से टैक्स देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से यूपीआई की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।
प्रत्येक टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड लगाया गया है। पेमेंट होने के बाद साउंड से अनाउंसमेंट होगा कि भुगतान हो चुका है। इस व्यवस्था से वाहन चालकों को टैक्स भरने में आसानी होगी।
पहले फास्टैग के अलावा नकद टैक्स भुगतान की व्यवस्था टोल प्लाजा पर थी। बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना टैक्स भरना पड़ता था। लेकिन नई व्यवस्था में यूपीआई से सवा गुना टैक्स भर कर वाहन निकाल सकते हैं। हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।
जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होता है उसे दोगुना पैसा भुगतान करना पड़ता है। इसको लेकर टोल कर्मी व वाहन चालकों से झड़प होती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि तत्काल फास्टैग में पैसा भरने पर एक्टिव नहीं होता इसमें 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है। ऐसे में बार कोड के जरिए भुगतान आसान हो गया है।
बारकोड करना होगा स्कैन
टोल प्लाजा पर बने बूथ पर वाहन पहुंचते ही वहां लगे स्कैनर जैसे फास्टैग से टैक्स काट लेते हैं वैसे ही अगर आपको यूपीआई से टैक्स भरना है तो बस बारकोड स्कैन करना पड़ेगा। इसके बाद सामान्य राशि से सवा गुना टैक्स यूपीआई से भर कर अपना वाहन ले जा सकेंगे। इससे वाहन चालक व टोल कर्मी दोनों का समय बचेगा।
क्यूआर कोड से चालक व टोल कर्मी में नहीं होगी झड़प
यूपीआई से पेमेंट करने में वाहन चालकों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। जिन वाहनों में फास्टैग की सुविधा नहीं है उन्हें दोगुना पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। बार कोड स्कैन कर टैक्स का भुगतान किया जा सकता है।
टोल पर बार कोड से टैक्स देने की सुविधा चालक व टोल कर्मी दोनों के लिए सहूलित है। पहले बिना फास्टैग वाले वाहनों से दोगुना पैसा मांगन पर चालक व कर्मियों में अक्सर झड़प होती थी। कई बार तो मारपीट भी हो जाती थी। अब नई व्यवस्था से टैक्स देना आसान हो गया है।
हेतिमपुर मुजहना टोल पर यह है टैक्स का दर
वाहन का प्रकार कैश सिंगल जर्नी (₹) यूपीआई सिंगल जर्नी (₹) रिटर्न जर्नी (₹) मासिक पास (₹)
कार/जीप/वैन
130
81.3
65
2110
कॉमर्शियल वाहन (2 एक्सल)
200
125
100
3405
बस/ट्रक (2 एक्सल)
430
268.8
215
7135
ट्रक/बस (3 एक्सल)
470
293.8
235
7780
ट्रक (4 से 6 एक्सल)
670
418.8
335
11185
ट्रक मल्टी एक्सल (7 और अधिक)
820
512.5
410
13620
टोल प्लाजा पर यूपीआई से टैक्स लेने की सुविधा शुरू हो गई है। वाहन चालक इससे पेमेंट भी कर रहे हैं। इस सुविधा से टोल कर्मी व चालक दोनों को सहूलियत मिल रही है। बिना फास्टैग वाले वाहन निर्धारित टैक्स से सवा गुना भुगतान कर निकल रहे हैं। लोकल छोटे प्राइवेट वाहन चालक 340 रुपये का मासिक पास बनवा कर आवागमन कर सकते हैं।
सत्येंद्र कुमार चतुर्वेदी, टोल प्रबंधक, मुजहना हेतिमपुर |
|