प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, इटावा। कोहरे और जिले का तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने के कारण घंटों देरी से आ रही ट्रेनों ने यात्रियों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। ट्रेनों के इंतजार में लोग जंक्शन पर ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली की ओर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस एक दिन की देरी से चलते हुए मंगलवार सुबह 8:25 बजे की जगह 18 घंटे 11 मिनट की देरी से चलकर बुधवार को पहुंची। इस ट्रेन के अलावा अन्य दो दर्जन अन्य ट्रेनें भी 1 घंटे से लेकर 10 घंटे की देरी से आईं। जिससे ट्रेनों की लेटलतीफी के बीच जंक्शन पर यात्री कंपकपाते हुए नजर आए।
मंगलवार रात में आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस 7 घंटे 42 मिनट, आम्रपाली एक्सप्रेस 3 घंटे 26 मिनट, अप कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे 13 मिनट, डाउन की ऊंचाहार एक्सप्रेस 3 घंटे 8 मिनट , कोटा पटना एक्सप्रेस 2 घंटे 38 मिनट, मगध एक्सप्रेस 2 घंटे 55 मिनट, संगम एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 24 मिनट, बीकानेर प्रयागराज एक्सप्रेस 1 घंटे 19 मिनट, डाउन की कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे 46 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 9 घंटे 57 मिनट की देरी से चलकर बुधवार सुबह तक पहुंची।
इसके अलावा डाउन की अमृत भारत एक्सप्रेस 4 घंटे 29 मिनट, अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 43 मिनट, मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 52 मिनट, इटावा ग्वालियर पैसेंजर व ग्वालियर इटावा पैसेंजर 1-1 घंटे की देरी से जंक्शन पर आयी।
जिससे यात्रियों को भीषण सर्दी में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा और वह सर्दी से बचने के लिए वेटिंग हाल व सर्कुलेटिंग एरिया में छिपे नजर आए। यही नहीं कई यात्री अपनी यात्राएं तक कैसिंल कर चले गए। |