ध्रुव शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र स्थित स्याना चौराहे के पास एक ईंट भट्टे पर कार्यरत कामगार का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के लखावठी का रहने वाला छोटू पुत्र महेंद्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष गढ़मुक्तेश्वर के दादू ईंट भट्टे पर कार्य करता था। बृहस्पतिवार की सुबह उसका शव वहां बने अस्थायी आवास के बाहर पड़ा हुआ था।
छाेटू के शव को देख वहां अफरा तफरी मच गई। इस बीच किसी ने इस बात की सूचना 112 पर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक के गले पर निशान थे। इसके बाद छोटू की हत्या की आशंका गहरा गई।
मृतक के भाई धर्मजीत ने इस संबंध में छोटू की पत्नी एवं साले पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक अपने पीछे दो बेटी एवं एक बेटे को छोड़ गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के गले पर निशान है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और नकदी समेत चोरी की बाइक भी बरामद |
|