search

IPL 2026 Auction: खाली स्लॉट, पर्स, वेन्यू से समय की जानकारी तक, जानें आईपीएल नीलामी की हर डिटेल

deltin55 4 day(s) ago views 93

IPL 2026 Auction Venue, Timing, Purse Amount, Remaining Slot All Details: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन खत्म होने वाला है। मंगलवार 16 दिसंबर को अबु धाबी में आईपीएल की नीलामी होगी। इसमें करीब 350 खिलाड़ियों का नाम टेबल पर आएगा, जिसमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुल सकती है।




IPL 2026 Auction: नीलामी के लिए जुड़ा एक और खिलाड़ी का नाम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उड़ाया था गर्दा




अगर सभी टीमों के बचे हुए खाली स्लॉट की बात करें तो कुल 77 स्थान ही सभी टीमों के मिलाकर खाली हैं। वहीं केकेआर की पर्स में सबसे ज्यादा रकम मौजूद है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की पर्स में भी भारी रकम मौजूद है। हाल ही में कुछ 35 नए नाम ऑक्शन के लिए जोड़े गए थे। फिर फ्रेंचाइजियों की रिक्वेस्ट पर अभिमन्यू ईश्वरन का भी नाम इस लिस्ट में जोड़ा गया।











वहीं अगर कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो 16 कैप्ड भारतीय और 96 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। अनकैप्ड भारतीयों में 224 और अनकैप्ड विदेशियों में 14 नाम शामिल हैं।







नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर मंगलवार के दिन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में होगा। ऑक्शन की शुरुआत यूएई के लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगी। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंगहॉटस्टार की ऐप पर होगी।












विदेशी






तिलक वर्मा निकले विराट कोहली से आगे, ये टी20 आंकड़े बनाते हैं उन्हें टीम इंडिया का नया चेज मास्टर




भारत



अभिमन्यू ईश्वरन, सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा , साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश दिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पूरब अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इज़ज सावरिया, अमन शेखावत।



like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: crazy casino games Next threads: procter and gamble stock buy
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
108402

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com