जीटी रोड पर सड़क हादसों में युवक की मौत। सांकेतिक तस्वीर
विनीत कुमार, गाजियाबाद। बुधवार देर रात जीटी रोड पर तीन अलग-अलग हादसों में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। देर रात घंटाघर से चौधरी मोड़ वाली लेन पर रेलवे रोड कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक सड़क पर गिरा। इसी बीच ट्रैक का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोदीनगर के भूपेंद्रपुरी गली नंबर एक निवासी 26 वर्षीय अवचेश कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई के लिए हर तहसील में बनेगी टास्क फोर्स, जिलाधिकारी ने दिया आदेश
पुलिस का कहना है कि अवचेश ने बाइक टैक्सी बुक की थी। हादसे में बाइक राइडर घायल है। दूसरा हादसा रेलवे रोड पर हुआ जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बुधवार देर रात गिरधरपुर निवासी गलेंद्र घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरा हादसा देर रात करीब 12 बजे हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा चालक शहजाद और सवारी सगीर घायल हो गए। शहजाद के भाई शाहनवाज के मुताबिक दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। आज उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 12 जनवरी से 48 ट्रेनों के बदल जाएंगे प्लेटफार्म, लोकल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को होगा फायदा |
|