search

झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026: मेयर और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव चिन्ह तय, आयोग ने जारी किए आदेश

cy520520 Yesterday 09:56 views 80
  

झारखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रतीक चिह्न तय।  



जागरण संवाददाता, बोकारो। Jharkhand Municipal Elections 2026: झारखंड में नगर निकाय आम निर्वाचन–2026 के तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही तारीख की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि चुनाव फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है।  

नगर निकाय आम निर्वाचन–2026 को कर चुनाव चिन्ह से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। प्रकाशित आदेश के अनुसार चास और फुसरो सहित झारखंड की सभी नगरपालिकाओं में महापौर व अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद व सदस्य पदों के लिए चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन प्रतीकों पर ही चुनाव कराए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि महापौर/अध्यक्ष तथा वार्ड पार्षद/सदस्य पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों के नाम प्रपत्र-9 में देवनागरी वर्णक्रमानुसार सूचीबद्ध किए जाएंगे और उसी क्रम के अनुसार प्रतीक आवंटित होंगे।

  

यदि किसी निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या तय चुनाव चिन्ह से अधिक हो जाती है, तो शेष उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षित चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि निर्वाची पदाधिकारी द्वारा एक बार आवंटित किया गया चुनाव चिह्न अंतिम होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्व स्वीकृति के बिना उसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 में जारी पूर्व अधिसूचना को निरस्त करते हुए नए प्रतीक आवंटन आदेश को लागू कर दिया है। इसके बाद चास और फुसरो में नगर निगम/नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
मेयर व अध्यक्ष के लिए निर्धारित चुनाव चिन्ह

अधिसूचना के अनुसार महापौर/अध्यक्ष पद के लिए तय प्रतीकों में एयर कंडीशनर, छड़ी, चूड़ियां, बैटरी टॉर्च, बेंच, बिस्कुट, बक्सा, ईंटें, बाल्टी, कैमरा, कार्पेट, सीसीटीवी कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फार्म, कंप्यूटर माउस, घन, हीरा, डोली, ड्रिल मशीन, बिजली का खंभा, बाँसुरी, फव्वारा, कीप, गैस का चूल्हा, चाय छलनी, हरी मिर्च, ऊन व सिलाई, हेलमेट, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, कुंडी, लूडो, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नाशपाती, कलम की निब (सात किरणों सहित), पेंसिल शार्पनर, पेट्रोल पंप, हाथ रेहड़ी, प्लेट स्टैंड, पंचिंग मशीन, अंगूठी, रूम कूलर, सेफ्टी पिन, कैंची, जूता और कूदने की रस्सी शामिल हैं।  
वार्ड सदस्य के लिए निर्धारित चुनाव चिन्ह

वहीं वार्ड पार्षद/सदस्य पद के लिए अलमारी, बेबी वॉकर, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, ब्रीफकेस, केक, कैन, कैरम बोर्ड, जंजीर, चप्पलें, चिमटी, कलर ट्रे व ब्रश, चारपाई, सीटी, डीजल पंप, द्वार घंटी, डम्बल, लिफाफा, कुआं, फ्रॉक, स्टूल, उपहार, ग्रामोफोन, खिड़की, हेडफोन, जुराबें, पानी गर्म करने की रॉड, दीवार खूंटी, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, लंच बॉक्स, माइक, गले की टाई, पैंट, मटर, पैन स्टैंड, पेंडुलम, फोन चार्जर, करनी, रेजर, रोड रोलर, रूम हीटर, आरी, सिलाई मशीन, शटर, स्लेट और मिक्सर ग्राइंडर को मुक्त प्रतीक के रूप में निर्धारित किया गया है।
सुरक्षित चुनाव चिह्न

यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक हुई तो सेब, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, पाल युक्त नाव, ब्रेड टोस्टर, ब्रश, कैलकुलेटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोट, कंप्यूटर, क्रेन, कटिंग प्लायर, डिश एंटेना, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबॉल खिलाड़ी, फ्राइंग पैन, गैस सिलेंडर, अदरक, अंगूर, हारमोनियम, टाइप मशीन, रेत घड़ी, चिमटा, किचन सिंक, लैपटॉप, लाइटर, टायर, नूडल्स कटोरा, मूंगफली, पेन ड्राइव, पेंसिल डिब्बा, मूसल-खरल, तकिया, खाने से भरी थाली, प्रेशर कुकर, रेफ्रिजरेटर, रोबोट, रबर की मुहर, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, सितार, साबुनदानी और फूलदान जैसे सुरक्षित मुक्त प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144988

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com