भारत-चीन पर लगेगा 500 प्रतिशत का टैरिफ। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ आक्रमक रुख अपना लिया है। वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के बाद अब ट्रंप भारत और चीन पर फिर से टैरिफ का चाबुक चलाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने दोनों देशों पर 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की योजना बनाई है।
ट्रंप प्रशासन ने एक बिल को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत और चीन पर 500 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा। ऐसे में भारत-चीन को अमेरिकी निर्यात पर 500 प्रतिशत का अधिक कर चुकाना होगा। वर्तमान में भारत पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। |