प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर।(जागरण)
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पोसुआ पटनिया ग्राम खैरबा वार्ड नंबर एक में बुधवार की रात अचानक लगी आग में जलने से वृद्ध की मौत हो गई।
घटना मध्य रात्रि के बाद करीब एक बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय पुनीत राउत के रूप में की गई है।
आगलगी की इस घटना में एक भैंस और पांच बकरियों की भी जलने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग घटनास्थल पर जुटे हुए हैं।
बताया जाता है कि पुनीत राउत घर से थोड़ी दूर पर बथान में मवेशियों की देखभाल के लिए रात्रि में वहीं सोते थे। बुधवार की रात ठंड और मच्छरों से बचाव के लिए अलाव जलाया था।
पुनीत राउत (फाइल फोटो)।
जब पुनीत गहरी नींद में थे तभी अलाव की चिनगारी ने पूरे बथान को अपनी आगोश में ले लिया। आसपास लोगों के नहीं रहने के कारण उन्हें कोई बचाने भी नहीं पहुंचा।
काफी देर बाद लोग वहां पहुंचे तब तक उनकी और मवेशियों की मौत हो चुकी थी। किसी प्रकार उनके शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने जिला प्रशासन एवं आपदा विभाग से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। |
|