पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, आगरा। रामबाग चौराहे से दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने मुंबई के साड़ी व्यापारी का अपहरण कर लिया। रास्ते भर मारपीट करते हुए बदमाश सादाबाद लेकर पहुंचे। व्यापारी के कपड़े उतरवाकर पिटाई की।
जेब में रखे रुपये लूटने के साथ ही 1.20 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद छोड़ दिया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी ने बुधवार रात एत्माद्दौला थाने में तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
व्यापार के सिलसिले में मंगलवार को आए थे आगरा
मुंबई के भायंदर वेस्ट संगम अपार्टमेंट निवासी सतीश अग्रवाल साड़ी व्यापारी हैं। वह आगरा के व्यापारियों को साड़ी की सप्लाई करते हैं। व्यापार के सिलसिले में वह मंगलवार को आगरा आए थे। दरेसी स्थित कृष्णा होटल में ठहरे।
पीड़ित के अनुसार परिचित के बुलाने पर वह बुधवार दोपहर दो बजे के करीब रामबाग चौराहे पर आए थे। यहां नीले रंग की कार में सवार दो बदमाशों ने जबरन गाड़ी में खींच लिया। रास्ते में चार बदमाश और गाड़ी में सवार हो गए। रास्ते भर उनके साथ मारपीट की गई। सादाबाद में सुनसान जगह पर ले जाकर बदमाशों ने कपड़े उतरवाकर पीटा।
बदमाशों ने तमंचा दिखाकर व्यापारी से मंगवाए रुपये
जेब में रखे रुपये छीन लिए, साथ ही मोबाइल से रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। खाते में बैलेंस न होने पर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रुपये मंगाने के लिए कहा। जान का खतरा देख पीड़ित व्यापारी ने अपने परिचित को फोन किया और 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। व्यापारी का कहना है कि कार सवार बदमाश अर्धनग्न अवस्था में सादाबाद में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित ने आगरा पहुंचकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बुधवार रात एत्माद्दौला थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। एसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। कार सवारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बदमाशों ने सवा लाख ही क्यों मंगाए?
व्यापारी से बदमाशों ने पैसे मांगे तो एक लाख 20 हजार रुपये पर ही कैसे माने, यह व्यापारी की कहानी में कुछ और मामला जुड़ा होने की ओर इशारा कर रहा है। |
|