राज्य में शराब घोटाला केस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल करेगी।
- 13 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स विजन हास्पिटालिटी सर्विसेज एंड कंस्ल्टेंट्स से जुड़े तीन आरोपित
- चार्जशीट में पूर्व के गिरफ्तार 11 आरोपित भी होंगे शामिल या नहीं, इसपर अभी तय नहीं कर पाई है एसीबी
राज्य ब्यूरो, रांची । राज्य में शराब घोटाला केस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल करेगी। एसीबी के अधिकारियों ने इससे संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है। तीन दिनों के भीतर एसीबी चार्जशीट दाखिल कर देगी।
चार्जशीट की तिथि की गणना 13 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद से प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स विजन हास्पिटालिटी सर्विसेज एंड कंस्ल्टेंट्स से जुड़े तीन निदेशकों की गिरफ्तारी के दिन से हो रही है। गिरफ्तारी के 90 दिनों के भीतर चार्जशीट की बाध्यता है, नहीं तो इन्हें भी डिफल्ट बेल मिल जाएगा।
11 जनवरी को 90 दिन पूरे हो जाएंगे। 11 जनवरी को रविवार है, इसलिए उससे एक दिन पहले तक एसीबी चार्जशीट कर देगी। इस बार एसीबी ने तय किया है कि तय समय पर चार्जशीट दाखिल कर देनी है। अब इस चार्जशीट में पूर्व के गिरफ्तार 11 आरोपित भी शामिल होंगे या नहीं, इसपर अभी निर्णय नहीं हो सका है।
13 अक्टूबर के बाद इस केस में गिरफ्तार इन पांचों आरोपितों पर चार्जशीट होनी तय
13 अक्टूबर के बाद एसीबी ने शराब घोटाला केस में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों आरोपितों पर चार्जशीट होना तय है। 13 अक्टूबर को एसीबी ने प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स विजन हास्पिटालिटी सर्विसेज एंड कंस्ल्टेंट्स से जुड़े तीन आरोपित परेश अभेसिंह ठाकोर, विक्रमासिंह अभेसिंह ठाकोर व महेश शिडगे को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।
एसीबी ने 13 दिसंबर को महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम उपवन में 302, सप्तगिरी को-आपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी कास्मोस हिल्स पोखरण रोड नंबर एक स्थित आवास से एक आरोपित जगन तुकाराम देसाई को गिरफ्तार किया था। वह प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स मार्शन इनोवेटिव का निदेशक है।
नवंबर महीने में एसीबी ने छत्तीसगढ़ के विलासपुर के शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को गिरफ्तार किया था। वह देसी शराब आपूर्ति कंपनी वेलकम डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है।
पूर्व में गिरफ्तार 11 आरोपितों पर भी चार्जशीट करने की तैयारी
13 अक्टूबर के पूर्व एसीबी ने शराब घोटाला केस में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन 11 पर भी चार्जशीट होगा या नहीं, इसपर अभी विचार चल रहा है। जो 11 आरोपित गिरफ्तार हुए थे, उनमें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पूर्व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सह अभियान सुधीर कुमार, प्लेसमेंट एजेंसी मार्शन के स्थानीय
प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, छत्तीसगढ़ का शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता, छत्तीसगढ़ की शराब आपूर्ति कंपनी श्रीओम साईं ब्रिवरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक अतुल कुमार सिंह व मुकेश मनचंदा तथा मैनपावर आपूर्ति कंपनी सुमित फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित प्रभाकर शामिल थे। निर्धारित अवधि में चार्जशीट दाखिल नहीं होने से सभी आरोपितों को डिफाल्ट बेल मिल गया था। |
|