रंगीन फव्वारों से मनमोहक हुआ रानी तालाब, बसोहली उत्सव का मिला बसोहली वासियों को तोहफा
संवाद सहयोगी, बसोहली। बसोहली को नित नया तोहफा सरकार दे रही है। बसोहली का 500 वर्ष से ज्यादा पुराने रानी तालाब का काया कल्प हो गया है। रानी तालाब में रंगीन रोशनी वाले फव्वारों को स्थापित करने का काम पूरा हो गया है। देर रात को इसका परीक्षण भी किया गया। रानी तालाब में लगाई गई हाई मास्ट लाइट एवं फव्वारों के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रात में जैसे ही रंगीन लाइटों के साथ फव्वारों ने पानी छोड़ना शुरू किया तो मौके पर उपस्थित लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हुए जग बसोहली के नारे भी लगाए। इस दौरान लोगों का उत्सह देखते ही बन रहा था। लोकल बाड़ी की और से एक और नायाब तोहफे के रूप में बसोहली के पाल वंशजों के रानी तालाब को विकसित कर इसको नया रूप दिया गया है।
यहां पर कई प्रकार की सुविधाएं पर्यटकों को मिलने जा रही हैं। आने वाले समय में इसमें जो कमियां रह जाएंगी, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। ईओ बसोहली राजेश कुमार ने बताया कि रानी तालाब को विकसित करने का लगभग सारा काम अनुमानित लागत एक करोड 91 लाख आई है।new-delhi-city-crime,delhi police,delhi police arrest,ex-wife attack case,domestic violence delhi,attempted murder case,kashmiri gate crime,delhi crime news,second marriage revenge,salim sheikh arrest,delhi police,Delhi news
रानी तालाब के विस्तारीकरण में एक ही काम शेष रह गया था वह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को लगाना। बिजली निगम द्वारा इसे भी स्थापित कर दिया गया है अब हर रोज रानी तालाब बसोहली में रंगीन रोशनी से नहाता हुआ दिखेगा जो पर्यटन के लिये एक पहल होगी।
ट्रांसफार्मर स्थापित करने में लगा एक साल
गत वर्ष रामलीला और बसोहली उत्सव के दौरान रानी तालाब में रंगीन लाइटों वाले फव्वारों को शुरू किया गया था तब केवल इस का टेस्ट ही किया गया और जल्द ही ट्रांसफार्मर को लगाने की बात कही गई मगर रंगीन फव्वारों को शुरू करने में एक साल पूरा लग गया।
नवरात्रों से दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर को स्थापित किया गया और अब हर रात रानी तालाब रंगीन दिखने लगा है जो लोगों के लिये एक तोहफे से कम नहीं है। मगर सरकारी तंत्र का भी खेल लोगों को देखने को मिला पूरा एक साल ट्रांसफार्मर को स्थापित करने में लगा। |