deltin33 • The day before yesterday 05:27 • views 997
जहरीली हवा से बचने के लिए मास्क लगाकर स्कूल जाती छात्राएं। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर नोएडा प्राधिकरण को हर माह 60 हजार से अधिक शिकायतें पहुंचती हैं। यह शिकायतें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, यूपीपीसीबी, सीपीसीबी, सीएक्यूएम के माध्यम से पहुंचती हैं। कई बार शिकायतों का समय पर निस्तारण होता है तो कई छूट जातीं हैं।
प्राधिकरण अब प्रदूषण से संबंधित शिकायतों के लिए एप बनाएगा। बीते दिनों सीईओ ने बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए हैं। बता दें शहर में प्रदूषण का गंभीर मुद्दा है। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक शिकायतें दर्ज होती हैं।
प्राधिकरण की ओर से इस शिकायतों का संज्ञान लिया जाता है। कई बार शिकायतों में जगह नहीं दर्शाई जाती है। अब एप के माध्यम से शिकायतें दर्ज होंगी। एप बनने के बाद इसका ट्राइल होगा। सभी खामियां दूर कर एप को जारी किया जाएगा। एप का नाम नोएडा-वन होगा। प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को यहां दर्ज कर दूर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रदूषण नियंत्रण पर सवाल, सीएक्यूएम रिपोर्ट पर आपत्ति के बाद अब प्रदूषण बोर्ड करेगा जांच |
|