deltin33 • The day before yesterday 05:26 • views 424
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की फोटो। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर 11 जनवरी के बाद 48 ट्रेनों के प्लेटफार्म के नंबर बदल दिए जाएंगे। वहीं रद चल रहीं आठ ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से दोबारा शुरू किया जाएगा।
प्लेटफार्म नंबर तीन चार के चौड़ीकरण के कार्य के चलते ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबर में बदलाव और ट्रेनों को रद किया गया है। जिन 48 ट्रेनों को प्लेटफार्म तीन और चार से निकाला जा रहा है उन्हें 12 जनवरी से प्लेटफार्म नंबर तीन से निकाला जाएगा।
ट्रेनों के दोबारा संचालित होने से दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। काफी समय से दैनिक यात्री रद चल रही ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे।
दोबारा संचालित होंगी आठ ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 64428 नई दिल्ली-गाजियाबाद
- ट्रेन नंबर 64431 गाजियाबाद-नई दिल्ली
- ट्रेन नबर 64432 नई दिल्ली-गाजियाबाद
- ट्रेन नंबर 64433 गाजियाबाद-नई दिल्ली
- ट्रेन नंबर 64553 मुरादाबाद गाजियाबाद
- ट्रेन नंबर 64556 गाजियाबाद मेरठ सिटी
- ट्रेन नंबर 64556 मेरठ सिटी-गाजियाबाद
- ट्रेन नंबर 64554 गाजियाबाद-मुरादाबाद
|
|