अपने ही बयान में बुरे फंस गए पाकिस्तानी कप्तान
विशेष संवाददाता, जागरण, दुबई : भारत से एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने ऐसा बयान दिया, जिसने खेल भावना की जगह आतंकवाद को सुर्खियों में ला दिया। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आगा ने भारतीय टीम के हाथ न मिलाने को खेल के विरुद्ध बताते हुए कहा कि भारतीय टीम ने न केवल पाकिस्तान का बल्कि पूरे क्रिकेट का अपमान किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने सूर्यकुमार यादव पर इशारों में आरोप लगाया कि वह कैमरों के सामने हाथ मिलाने से बचते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस के अंत में उन्होंने जो कहा, उससे वह खुद ही अपने बयान में फंस गए। पाकिस्तानी कप्तान ने दावा किया कि उनकी टीम अपनी मैच फीस भारत के हमले में मारे गए पाकिस्तानियों के परिवारों को देगी। इससे उन्होंने \“ऑपरेशन सिदूर\“ से हुई क्षति को भी स्वीकार किया।
बीसीसीआई करेगा शिकायत
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान कप्तान का यह बयान केवल विवादास्पद ही नहीं, बल्कि खेल से परे जाकर राजनीतिक और संवेदनशील मसले को छेड़ने वाला है। बोर्ड इस पर आईसीसी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है। आचार संहिता के उल्लंघन और भारत का नाम जोड़ने को लेकर यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तूल पकड़ सकता है।S, Jaishankar,Anita Anand,India-Canada relations,Indian Foreign Minister,Canadian Foreign Minister,High Commissioner appointment,Dinesh Patnaik,Delhi-Ottawa relations,Diplomatic relations,Bilateral talks
नकवी का दिया साथ
सलमान आगा ने एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी के व्यवहार को भी सही ठहराया, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ट्रॉफी लेने से इन्कार करने पर मंच से ट्रॉफी उठाकर ले ली थी। पाक कप्तान ने कहा कि अगर आप एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेंगे तो फिर ट्रॉफी मिलेगी कैसे। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने एशिया कप के रोमांचक फाइनल को पीछे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Final: गौतम गंभीर के फैसले ने फाइनल में हार्दिक पांड्या की कमी को किया पूरा, हेड कोच का दांव हुआ सफल
यह भी पढ़ें- एशिया कप-2025 फाइनल के बाद इस ऑलराउंडर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अनदेखी से निराश होकर किया फैसला
 |