Chikheang • The day before yesterday 23:28 • views 320
संवाद सहयोगी, घाटमपुर(कानपुर)। महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके प्रेमी ने शव को खेत में गाड़ दिया। आठ माह बाद बेटे की शिकायत पर पुलिस को जानकारी हुई तो बुधवार रात खुदाई कराई गई, जिसके बाद महिला का कंकाल निकाला गया। मामला सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव का है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है।
टिकवांपुर निवासी रामबाबू संखवार पत्नी 45 वर्षीय रेशमा, चार बेटे- विमल, पुष्पेंद्र, बबलू, विशाल और तीन बेटियों के साथ रहते थे। पांच वर्ष पहले रामबाबू का कैंसर के चलते निधन हो गया था। इसके बाद से रेशमा पड़ोसी रामाबू के चचेरे भाई गोरेलाल संखवार के साथ रहने लगी थी। गोरेलाल की शादी नहीं हुई थी। बेटे बबलू ने बताया कि अप्रैल 2025 में गोरेलाल उनकी मां को लेकर इटावा में गेहूं कटाई करने गया था। तब से उसकी मां का कुछ पता नहीं चल रहा था। पूछने पर वह गोरेलाल बताता था कि वह इटावा से ही कहीं चली गई।
अरोपित गोरेलाल वहां से लौटने के बाद धरमंगतपुर रोड पर गांव बाहर पड़ने वाले ट्यूबवेल में रहने लगा था। बीती 29 नवंबर को रामबाबू के पारिवारिक शेषनारायण की बेटी की शादी में लोगों ने गोरेलाल से फिर रेशमा के बारे में जानकारी मांगी तो उसने कह दिया अब वह इस दुनिया में लौटकर नहीं आएगी। यहीं से परिवार के लोगों को शक होने लगा। मामले में बबलू ने पहले तो मां को खोजने की कोशिश की, लेकिन पता न चलने पर 29 दिसंबर को सजेती पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ में गोरेलाल टूट गया और हत्या करके शव दफनाने की बात कुबूल की।
ऊब चुका था आरोपित, साथ रखने को राजी नहीं था
जानकारी के मुताबिक गोरेलाल रेशमा को साथ रखने पर राजी नहीं था। पहले वह अपने भाई से उसे रखने के लिए कहा। लेकिन, रेशमा ने यह कहकर मना कर दिया कि वह उसके साथ आई है और उसी के साथ रहेगी। इस पर गोरेलाल को उससे पीछा छुड़ाने की कोई तरकीब नहीं मिली, जिसके चलते उसने हत्या करके शव दफना दिया।
गला दबाकर की हत्या
इटावा से आने के बाद गोरेलाल ने रेशमा की हत्या की। पुलिस के मुताबिक उसने गला दबाकर हत्या की और शव को ट्यूबवेल के पास ही खेत में गाड़ दिया। शव को खेत पर लगे हाईटेंशन पोल के ठीक नीचे गाड़ा गया था। ताकि, उस जगह को हल से जोता न जा सके। इसी के चलते किसी को हत्या की भनक नहीं लगी। वर्तमान में उसी खेत पर गेहूं की फसल है।
हत्या में शामिल हैं और भी लोग
रेशमा का शव जिस तरह से गड्ढा करके गाड़ा गया, उससे लगता है कि इतनी सफाई से काम को अंजाम देने में और लोग भी शामिल रहे होंगे। बेटे बबलू ने गोरेलाल के साथ भाइयों सुरेश व मुन्नू पर भी आरोप लगाया है। पुलिस ने गोरेलाल व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ में गोरेलाल अकेले हत्या की बात कहता रहा।
कराई जाएगी डीएनए जांच
पुलिस ने जब खुदाई कराकर शव निकाला तो सिर्फ कंकाल ही बचा था। सजेती थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि डीएनए जांच कराई जाएगी।
कंकाल को निकलवाया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
- कृष्णकांत यादव, एसीपी |
|