search

पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम का कहर: 9 उड़ानें रद, 22 विमान घंटों देरी से चले

deltin33 The day before yesterday 23:28 views 452
  

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, पटना। कोलकाता और अन्य शहरों में खराब मौसम का असर बुधवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर भी देखने को मिला। मौसम व आपरेशनल कारणों से कुल नौ उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 22 विमान अपने निर्धारित समय से विलंब से पटना पहुंचे और यहां से रवाना हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई6917/6ई775 (कोलकाता–पटना–कोलकाता) को कोलकाता एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण रद किया गया। वहीं 6ई895/6ई342 (कोलकाता–पटना–कोलकाता) को भी कोलकाता में खराब मौसम के परिणामी प्रभाव के चलते रद करना पड़ा।

इसी तरह 6ई673/6ई5152 (मुंबई–पटना–मुंबई) उड़ान को स्रोत हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण रद किया गया। इसके अलावा इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2373 (दिल्ली–पटना) को परिचालन कारणों से रद किया गया, जबकि 6ई6549/6ई6550 (दिल्ली–पटना–दिल्ली) उड़ान को भी स्रोत हवाई अड्डे पर खराब मौसम के परिणामी प्रभाव के कारण रद करना पड़ा।

उधर, उड़ानों के रद होने के साथ-साथ पटना एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित रही। बुधवार को कुल 22 विमान अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक की देरी से पटना पहुंचे और यहां से उड़ान भरी। उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मौसम सामान्य होते ही उड़ान परिचालन को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे आने से पूर्व अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी संबंधित एयरलाइन से अवश्य प्राप्त कर लें।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458728

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com