LHC0088 • The day before yesterday 22:56 • views 805
नोएडा में स्मॉग के बीच गुजरते वाहन चालक।
जागरण संवाददाता, नोएडा। शहर में प्रदूषण नियंत्रण को किए गए कार्य और प्रयासों का निरीक्षण करने के लिए सीएक्यूएम (कमीशन फार एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग) की 10 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इसमें सिर्फ चार सड़कों पर धूल मिली।
शहरवासी अमित गुप्ता ने आयोग की इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए ईमेल किया। ईमेल में 23 जगहों पर आयोग की टीम से निरीक्षण करने की मांग की गई। अब इन जगहों पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम निरीक्षण कर 12 जनवरी तक रिपोर्ट आयोग को देगी।
अमित गुप्ता ने बताया कि सीएक्यूएम की टीम को निरीक्षण के दौरान अधिकांश सड़कें साफ मिलीं। यह जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। आयोग की जारी हुई रिपोर्ट के बाद उनको 23 जगहों पर निरीक्षण करने के लिए ईमेल के माध्यम से कहा गया। इन सभी जगहों की लोकेशन भी ईमेल में दर्शाई गईं हैं। प्रदूषण बोर्ड की टीम अब यहां निरीक्षण कर 12 जनवरी तक रिपोर्ट सीएक्यूएम को देगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा की 142 सड़कों पर CAQM की रिपोर्ट कर देगी हैरान, हॉट स्पाॅट वाले क्षेत्रों को धूल मुक्त करने आदेश
यह भी पढ़ें- जहरीली हवा और ठिठुरती ठंड का डबल अटैक: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण चरम पर, मौसम बना चुनौती
यह भी पढ़ें- नोएडा की 1000 KM सड़कें होंगी चकाचक, अथॉरिटी शुरू कर रही बड़ा प्रोजेक्ट
यह भी पढ़ें- सीईओ की जिम्मेदारी निर्माण स्थलों पर न फैले प्रदूषण,नियमों का सख्ती से कराएं पालन : एनजीटी |
|