cy520520 • The day before yesterday 22:56 • views 733
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (फाइल)
जागरण न्यूज, नई दिल्ली। सत्ता मद में चूर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अब शासनाध्यक्षों का मजाक उड़ाने में लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग के बारे में शेखी बघारी और दावा किया कि भारत द्वारा 68 अपाचे हेलीकाप्टर की खरीद में पांच साल की देरी हुई। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से डिलीवरी में देरी पर चिंता व्यक्त की और उनसे मिलने का अनुरोध किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा टैरिफ की बात पर वह गिड़गिड़ाने लगे थे।
एएनआइ के अनुसार, मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्यों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत ने मुझसे कहा कि वह पांच साल से इंतजार कर रहा है। भारत ने 68 अपाचे हेलीकाप्टर का आर्डर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन पर कहा-सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? और मैंने हां कह दिया।
ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नाराजगी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन, वह मुझसे खुश नहीं हैं, क्योंकि भारत को बहुत ज्यादा टैरिफ का भुगतान करना पड़ रहा है। हालांकि, अब उन्होंने रूस से तेल खरीदना काफी हद तक कम कर दिया है।
ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुअल मैक्रों का मजाक उड़ाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अमेरिका आयात होने वाले सभी फ्रांसीसी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर पेरिस को दवाओं की कीमतें तीन गुना करने के लिए मजबूर किया।
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने फ्रांसीसी नेता से प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें बढ़ाने का अनुरोध किया था, क्योंकि अमेरिकी उपभोक्ता फ्रांसीसी उपभोक्ताओं की तुलना में 14 गुना अधिक कीमत चुका रहे हैं।
इस प्रस्ताव को फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने शुरू में अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने फ्रांस को अल्टीमेटम दिया कि या तो वह अमेरिकी मांगों को मान ले या शैंपेन और वाइन सहित सभी फ्रांसीसी उत्पादों पर 25 प्रतिशत का भारी टैरिफ झेलने को तैयार रहे।
ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की धमकी ने मैक्रों को अमेरिकी मांगों के आगे झुकने पर मजबूर कर दिया। ट्रंप के अनुसार, फ्रांसीसी नेता ने उनसे कहा-डोनल्ड, हमारे पास आपके लिए एक प्रस्ताव है। मैं दवाओं की कीमतें 200 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। डोनल्ड, आप और जो चाहें, कृपया जनता को मत बताइएगा। मैं आपसे विनती करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि हर देश ने यही बात कही। इसके बाद फ्रांस ने दवाओं की कीमतें 10 डॉलर प्रति गोली से बढ़ाकर 30 डॉलर कर दी, जबकि अमेरिका में कीमतें कम हो गईं। अन्य देशों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ की धमकी देने के औसतन \“\“3.2 मिनट\“\“ के भीतर विदेशी नेता अपने यहां दवाओं की कीमतें चार गुनी करने पर सहमत हो गए। |
|