search

कानपुर के जलकल महाप्रबंधक ने प्रश्न प्रहर में लोगों की समस्याओं को सुन बोले- सरायमीता में पड़ेगी पेयजल लाइन

LHC0088 The day before yesterday 20:57 views 240
  

जागरण के प्रश्न पहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते जलकल महाप्रंबधक आनंद त्रिपाठी। जागरण  



जागरण संवाददाता, कानपुर। नारायण पुरवा जोनल पंपिंग स्टेशन(जेपीएस) की खराब मोटरें व लीकेज पाइपों के कारण क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति हो रही है। स्टेशन की बाउंड्रीवाल टूटी होने के कारण बेसहारा जानवरों के अलावा अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी कड़ी में सरायमीता में भूगर्भ जल दूषित होने और पेयजल की व्यवस्था न होने की शिकायत लोगों ने दैनिक जागरण के मुख्यालय में आयोजित प्रश्न पहर में मौजूद जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी से फोन पर करी।

जलकल महाप्रबंधक ने पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नारायण पुरवा में लीकेज लाइनों को ठीक करने के साथ ही जोनल पंपिंग स्टेशन की मोटर बदलने के साथ ही बाउंड्रीवाल भी दुरुस्त की जाएगी। साथ ही सरायमीता में अभी टैंकर से पानी भेजा जाता है। जल्द पेयजल लाइन डाली जाएगी। सिस्टम सुधार से करीब एक लाख लोगों को घरों में पीने का पानी मिलने लगेगा।

  
पाठकों के सवाल व जवाब

ग्वालटोली में सीवर लाइन बंद पड़ी है। - मिथलेश यादव, ग्वालटोली

जवाब: मौके पर टीम भेजकर लाइन को ठीक कराया जाएगा।

बर्रा विश्वबैंक में दूषित जलापूर्ति हो रही है। - मनु जोशी, बर्रा विश्वबैंक

जवाब: लीकेज ढूंढकर ठीक कराया जाएगा।

दो दिन से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। - एके निगम, नेहरू नगर

जवाब: क्षेत्र में लीकेज ठीक किया जा रहा है। जलापूर्ति जल्द शुरू होगी।

नारायणपुरवा में चैंबर बंद होने से ओवरफ्लो और पानी दूषित हो रहा है। - विनोद पांडेय, नारायणपुरवा

जवाब: जोनल पंपिंग स्टेशन की खराब मोटर बदली जाएगी, बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा लीकेज व चैंबर ठीक किया जाएगा।

बारहदेवी में दो नलकूप लगे हैं। - जितेन्द्र कुमार पांडेय, बारहदेवी

जवाब: दोनों नलकूप से कनेक्शन जोड़ा जाएगा ताकि एक खराब होने पर पानी मिलता रहे।

बर्रा-1 आदर्श नगर में पाइप लाइन नहीं है। - जय प्रकाश तिवारी

जवाब: क्षेत्र में पड़ी लाइन को दुरुस्त कराया जाएगा और घरों को जोड़ा जाएगा।

दहेली सुजानपुर में चार गलियों में पाइप लाइन टूट गई। - आशीष पांडेय

जवाब: टीम भेजकर लाइन को ठीक कराया जाएगा।

साकेत नगर में सीवर लाइन नहीं पड़ी है। - स्वतंत्र गोयल, साकेत नगर

जवाब: क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाई जाएगी।

शास्त्रीनगर में दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। - मनोज, शास्त्रीनगर

जवाब: टीम भेजकर पाइप लाइन की जांच कराके दुरुस्त किया जाएगा।

सरायमीता में अमोनिया युक्त पानी आता है। - अजय शर्मा

जवाब: सरायमीता में टैंकर से पानी भेजा जाता है। जेएनएनयूआरएम में डाली गयी लाइन को चालू कराया जाएगा।

गुजैनी में पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क पर पानी बहता रहता है। - रितिका पांडेय

जवाब: टीम भेजकर ठीक कराया जाएगा।

आवास विकास तीन कल्याणपुर में सुबह व शाम काला पानी आता है। - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जवाब: जलापूर्ति के समय टीम इसकी जांच कराके ठीक करेगी।

जलापूर्ति क्लोरीन युक्त की जाए। - शमीम, कर्नलगंज

जवाब: टीम भेजकर जांच करायी जाएगी।

पनकी में नाले से गुजर कर पाइप ले जाना पड़ता है। - विष्णु गुप्ता, पनकी

जवाब: नाले से सीवर लाइन हटायी जाएगी और पीने के पानी के कनेक्शन ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

मोतीझील अशोक नगर में पाइप लाइन टूटी है। - रेखा पांडेय, अशोक नगर

जवाब: लाइन को ठीक कराया जाएगा।

जूही कालोनी में ब्लाक 302 में लीकेज के कारण पानी बहता रहता है। - दुर्गा प्रसाद पांडेय

जवाब: टीम भेजकर लीकेज ठीक कराया जाएगा।

नौ ब्लाक गोविंद नगर में पिछले छह माह से दूषित पानी आ रहा है। - दिलीप गोविंद नगर

जवाब: टूटे पाइप को ठीक कराया जाएगा।
इन्होंने भी की शिकायत

शताब्दी नगर हिमालय के एसपी खत्री, पांडुनगर के सुरेश अवस्थी,मकडीखेड़ा के धनश्याम श्रीवास्तव, के ब्लाक गोविंद नगर के प्रकाश बाजेपयी, गीतानगर के राकेश, लखनपुर की सपना सिंह, गांधीनगर के शिवाशु रावत, विकास नगर के अंजली श्रीवास्तव, ने समस्याएं बतायीं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147005

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com