झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) के माध्यम से 38 अतिरिक्त अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) के माध्यम से 38 अतिरिक्त अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। पूर्व में इनका परिणाम लंबित रखा गया था।
आयोग ने बुधवार को इनका परिणाम जारी किया। वहीं, पूर्व में जारी परीक्षा परिणाम में आयोग ने संशोधन किया है। अब 16 अभ्यर्थियों के पद या श्रेणी बदल गए हैं। आयोग ने इससे पहले 1,926 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनमें से 1,910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।
16 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को रोका गया था, जिनके परिणाम में संशोधन किया गया। इधर, आयोग द्वारा जारी अतिरिक्त परिणाम में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के तीन, कनीय सचिवालय सहायक के 21, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के दो, प्लानिंग असिस्टेंट के दो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के तीन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के चार और अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
राज्य कैबिनेट की बैठक कल
राची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को प्रोजक्ट भवन स्थित मंत्रालय कक्ष में होगी। मंत्रिमंडल समन्वय एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित सूचना सभी संबंधित विभागों को दे दी है।
कैबिनेट की बैठक में इस बार दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव आने की संभावना है। प्रमुख प्रस्तावों में ग्रामीण विकास एवं नगर विकास विभाग के कुछ प्रस्ताव हो सकते हैं। प्रस्तावों से संचिका मुख्यमंत्री कार्यालय में स्वीकृति के लिए प्रेषित की गई हैं। |