PM Kisan Yojana: इस बार किसान योजना के लिए सरकार कितना जारी करेगी बजट, पिछले साल के आकंड़ों से समझें
नई दिल्ली। किसानों को पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इसी बीच इस योजना के बजट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगे। इस बजट में खेती किसानी को क्या मिलेगा? इसे लेकर किसानों के बीच चर्चा है। एक चर्चा PM Kisan Yojana के बजट बढ़ने को लेकर भी है। आइए जानते हैं कि आखिर इस बार सरकार पीएम किसान योजना के लिए कितना बजट जारी कर सकती है
जब भी आम बजट जोरी होता है तो उसमें योजनाओं का बजट भी निर्धारित किया जाता है। अलग-अलग मंत्रालयों के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं के लिए बजट का निर्धारण मंत्रालय करते हैं। उसी के अनुपात में मंत्रालय अपनी डिमांड रखते हैं, जिसके हिसाब से उस मंत्रालय को केंद्र द्वारा बजट दिया जाता है और फिर उसी बजट से योजनाओं के तहत दी जाने वाली मदद मुहैया कराई जाती है।
PM Kisan Yojana का कितना है बजट?
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी बजट के अनुसार पीएम किसान योजना के लिए 63500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस साल इसके बजट में इजाफा होने की संभावना है। क्योंकि 2024 में भी किसान योजना के लिए इतना ही बजट आवंटि किया गया था। यानी 2 सालों से उतना ही बजट दिया जा रहा है। ऐसे में इस बार इसमें बढ़ोतरी की गुंजाइश है।
इस बजट के जरिए है अब तक इस वित्त वर्ष जारी की गई किस्तें जारी की गई हैं। अभी इस वित्त वर्ष की एक किस्त बची है जो फरवरी में आ सकती है।
आगामी वित्त वर्ष के लिए पीएम किसान योजना का बजट में इजाफा होगा या नहीं यह तो 1 फरवरी 2026 को बजट के दिन ही पता चल पाएगा। लेकिन अगर इसमें इजाफा हुआ तो संभावना यह भी है कि किस्त की राशि बढ़ जाए।
अभी हर साल किसानों को PM Kisan Yojana के तहत साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि यह राशि बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा गया। अगर इस योजना का बजट बढ़ाया जाता है तो इस योजना के जरिए मिलने वाली बजट में बढ़ोतरी हो सकती है। |
|