जागरण संवाददाता, कानपुर। Indian Railways News: कोहरे और सर्दी की वजह से यूपी में कई जिलों का तापमान दो से तीन डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में देरी से चल रहीं ट्रेनों के इंतजार यात्री ठिठुर रहे हैं। इटावा में अमृत भारत ट्रेन 18 घंटे देरी से दूसरे दिन आई। कानपुर सेंट्रल में पांच से 16 घंटे तक ट्रेनें देरी से पहुंचीं। बुधवार को श्रमशक्ति, तेजस, ऊंचाहार, काशी महाकाल सहित 39 ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुचीं।
कानपुर में शीतलहर में यात्रियों को ट्रेन की सवारी भारी पड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं। इसकी वजह से ट्रेनों की साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है। यात्रियों को भोजन को लेकर भी परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को श्रमशक्ति, तेजस, ऊंचाहार, काशी महाकाल सहित 39 ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुचीं। 769 यात्रियों ने यात्रा निरस्त कर दी।
श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर सेंट्रल साढ़े पांच घंटे लेट आई। ट्रेन सुबह 6:20 की जगह सुबह 11:58 बजे आई। बरौनी नई दिल्ली स्पेशल कानपुर सेंट्रल रात आठ बजे की जगह शाम 4:39 बजे आई। दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से कानपुर सेंट्रल रात 9:35 बजे की जगह दूसरे दिन दोपहर 1.32 बजे आई। यह ट्रेन 16 घंटे लेट रही। काशी महाकाल एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई। लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस का नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल आने का समय रात 8:35 बजे की जगह रात 9:15 बजे दर्शाया गया। ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल रात 7:35 बजे की जगह सुबह 3:05 बजे आई। यात्री सर्दी में ठठुरते हुए ट्रेनों की प्रतीक्षा करते रहे। ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों में नाराजगी भी बनी रही।
इटावा में पूर्वा समेत दो दर्जन अन्य एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट
इटावा में दिल्ली की ओर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस एक दिन की देरी से चलते हुए मंगलवार सुबह 8:25 बजे की जगह 18 घंटे 11 मिनट की देरी से चलकर बुधवार को पहुंची। इस ट्रेन के अलावा अन्य दो दर्जन अन्य ट्रेनें भी 1 घंटे से लेकर 10 घंटे की देरी से आईं। जिससे ट्रेनों की लेटलतीफी के बीच जंक्शन पर यात्री कंपकपाते हुए नजर आए।
ये ट्रेनें देरी से चल रही हैं
ट्रेन का नाम देरी
ऊंचाहार एक्सप्रेस
7 घंटे 42 मिनट
आम्रपाली एक्सप्रेस
3 घंटे 26 मिनट
अप कैफियत एक्सप्रेस
2 घंटे 13 मिनट
डाउन की ऊंचाहार एक्सप्रेस
3 घंटे 8 मिनट
कोटा–पटना एक्सप्रेस
2 घंटे 38 मिनट
मगध एक्सप्रेस
2 घंटे 55 मिनट
संगम एक्सप्रेस
2 घंटे 56 मिनट
वैशाली एक्सप्रेस
3 घंटे 24 मिनट
बीकानेर–प्रयागराज एक्सप्रेस
1 घंटे 19 मिनट
डाउन की कैफियत एक्सप्रेस
3 घंटे 46 मिनट
पूर्वा एक्सप्रेस
9 घंटे 57 मिनट (बुधवार सुबह तक पहुंची)
डाउन की अमृत भारत एक्सप्रेस
4 घंटे 29 मिनट
अवध एक्सप्रेस
2 घंटे 43 मिनट
मगध एक्सप्रेस (डाउन)
3 घंटे 52 मिनट
इटावा–ग्वालियर पैसेंजर
1 घंटा
ग्वालियर–इटावा पैसेंजर
1 घंटा
महोबा में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
ग्वालियर से चलकर बनारस की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट देरी से कुलपहाड़ स्टेशन पर पहुंची। वहीं हजरत निजामुद्दीन से चलकर मानिकपुर जाने वाली संपर्क क्रांति छह घंटे, निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनें भी तीन से चार घंटे लेट चल रहीं है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे व शीतलहर के चलते स्टेशनों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा।
उरई में कोहरे के कारण विलंबित ट्रेनें
ट्रेन का नाम विलंब
भोपाल–प्रतापगढ़ सुपरफास्ट
1 घंटा 30 मिनट
पुष्पक एक्सप्रेस
1 घंटा
यशवंतपुर–गोरखपुर सुपरफास्ट
1 घंटा 23 मिनट
झांसी–लखनऊ मेमू
1 घंटा 47 मिनट
झांसी–लखनऊ इंटरसिटी
38 मिनट
लखनऊ सुपरफास्ट
1 घंटा
पनवेल–गोरखपुर
2 घंटे
उद्योग नगरी एक्सप्रेस
1 घंटा
ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
30 मिनट
साबरमती एक्सप्रेस
35 मिनट
मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस
30 मिनट
आजमगढ़–मुंबई
1 घंटा
गोरखपुर–चर्लापल्ली
45 मिनट
गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट
1 घंटा
लखनऊ–पुणे सुपरफास्ट
1 घंटा
इंटरसिटी एक्सप्रेस
43 मिनट
लखनऊ–झांसी मेमू
1 घंटा 30 मिनट
प्रयागराज–झांसी मेला स्पेशल
2 घंटे
|
|