search

भीषण ठंड का असर: मुजफ्फरपुर में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, डीएम का आदेश

deltin33 4 day(s) ago views 994
  

Bihar winter school timing: शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने का आदेश जारी किया है। फाइल फोटो  






जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar school closed news: जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 10 जनवरी 2026 तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक (प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) की पढ़ाई 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक पूर्ण रूप से स्थगित रहेगी। वहीं, आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं का संचालन संशोधित समय-सारिणी के तहत पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक ही किया जाएगा।

प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय जिले में जारी अत्यधिक ठंड, कोहरे और ठिठुरन के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी, जिसे अब 10 जनवरी तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हालांकि, बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। साथ ही सभी विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459817

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com