search

OPPO Find X9 Series: पावर एफिशिएंसी और बैटरी मैनेजमेंट का फ्लैगशिप, इंडस्ट्री में नया स्टैंडर्ड

deltin33 Yesterday 19:26 views 979
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन अब हमारी डिजिटल लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। किसी से बात करनी है या दोस्तों के साथ सेल्फी लेनी है, या फिर AI टूल्स के जरिए कुछ प्रोडक्टिव करना है, फोन चाहिए। हालांकि, ये सभी काम अच्छे से हो इसके लिए फोन को लगातार और बिना रुके पॉवर मिलती रहनी चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि फोन की बैटरी हैवी यूज के बाद ड्रेन होने लगती है, जिससे काम टल जाता है और एंटरटेनमेंट रुक जाता है। नया OPPO Find X9 Series (OPPO Find X9 और  OPPO Find X9 Pro) इस समस्या को दूर कर सकता है, वो भी AI-ड्रिवन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्तर के एडजस्टमेंट के साथ। इसकी खूबी है - पॉवर ऑप्टिमाइजेशन और बैटरी मैनेजमेंट ।  

OPPO Find X9 Series खास है, क्योंकि फोन कॉम्पैक्ट साइज का होते हुए भी लार्ज बैटरी कैपेसिटी को सपोर्ट करता है। यह सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, सॉफ्टवेयर, इंटेलिजेंट चार्जिंग सपोर्ट और ढेरों लेटेस्ट AI फीचर्स की मदद से पॉवर एफिशिएंसी को बढ़ाता है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं।  
फास्ट और पॉवर एफिशिएंट: बिना रुके पूरे दिन चलने वाली बैटरी

फोन के लगातार इस्तेमाल से उसकी बैटरी लंबे समय तक साथ नहीं देती है। मूवी स्ट्रीमिंग और गेमिंग सेशन के दौरान इसे हम अनुभव करते हैं, जिससे एंटरटेनमेंट का मजा खराब हो जाता है।  OPPO Find X9 Series में इस समस्या पर ध्यान दिया गया है। इसके OPPO Find X9 में 7025mAh और OPPO Find X9 Pro में 7500mAh की बैटरी मिलती है, जो बिना रुके पूरे दिन साथ देती है। इससे फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है। इसमें 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और OPPO का All-New Trinity Engine मिलता है, जो फास्ट हैं और पॉवर एफिशिएंसी को सपोर्ट करते हैं। OPPO का मानना है कि Trinity Engine टेक्नोलॉजी पॉवर कंजम्पशन को 13% तक कम कर सकती है।  

  

हमने फोन का लगातार और हर तरीके से इस्तेमाल किया, गेम खेला, वीडियो देखे, हमें पॉवर की कमी महसूस नहीं हुई। BGMI खेलते समय सिस्टम की स्टेबिलिटी बनी रही और भरपूर पॉवर मिला। यह फोन हमारे मल्टीमीडिया कंजम्पशन, गेमिंग, मूवी स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉन्टेंट बनाने की सभी जरूरतों को पूरा करता है। यह क्रिएटर्स के लिए एक कंप्लीट पैकेज है।   
थर्ड-जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी: ज्यादा एनर्जी डेंसिटी और लार्जर कैपेसिटी

OPPO Find X9 Series अपनी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाएगा। इसमें हाई एनर्जी-डेंसिटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके बावजूद डिजाइन में यह फोन हल्का और लाइटवेट लगता है।  

इसमें OPPO की थर्ड-जनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। यह एक एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी है, जो बैटरी की परफॉर्मेंस और कैपेसिटी को मेंटेन करने में मदद करती है। दरअसल, बैटरी में ज्यादा सिलिकॉन कंटेंट होने से एनर्जी डेंसिटी बूस्ट होती है, अर्थात बैटरी घंटों चलती है। OPPO के अनुसार OPPO Find X9 Series की बैटरी 15% सिलिकॉन कंटेंट के साथ 850Wh/L से ज्यादा एनर्जी डेंसिटी प्राप्त करती है, जो इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है। इसके अलावा सिलिकॉन-कार्बन मटेरियल चार्जिंग के दौरान फ्रैक्चरिंग से बचाता है और SEI लेयर के साथ होने वाले अनचाहे साइड रिएक्शन को कम करता है, जिससे पुरानी टेक्नोलॉजी की तुलना में 400 ज्यादा चार्ज साइकिल मिल पाते हैं।
ColorOS 16 - AI की मदद से बैकग्राउंड में पॉवर कंजम्पशन पर कंट्रोल

ColorOS 16 के नए फीचर्स और गूगल Gemini का इंटेलिजेंट दोनों मिलकर यूजर इंटरफेस के एक्सपीरियंस को स्मूथ बना देते हैं। नया ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर के साथ एडवांस और स्मार्ट साथी है। यह स्मार्ट, फास्ट, स्टेबल और सिक्योर एक्सपीरियंस देता है। यह AI-बेस्ड पॉवर मैनेजमेंट है, जो यूजर बिहेवियर को ध्यान में रखते हुए बैकग्राउंड एक्टिविटी को ऑप्टिमाइज करता है। मतलब बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप को बेहतर तरीके से मैनेज करता है, जिससे पॉवर कंजम्पशन कम हो सके।

ColorOS 16 का AI-ड्रिवेन मैनेजमेंट और एडप्टिव ब्राइटनेस फोन की स्क्रीन के लिए फायदेमंद है। हमने देखा कि फोन इस्तेमाल न करने की वजह से उसकी ब्राइटनेस अपने आप लो हो गई और स्क्रीन रिफ्रेश रेट कम हो गया, जिससे फोन जल्दी ड्रेन नहीं हुआ। इसके अलावा यह लंबे स्टैंडबाय के दौरान बैटरी के बेकार की पॉवर कंजम्पशन को कम करता है। इसके बैटरी सेटिंग में पॉवर सेविंग मोड मिलता है, जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए फोन की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है और बैकग्राउंड एक्टिविटी को लिमिट करता है।  
SUPERVOOC चार्ज की लिगेसी- स्पीड, सेफ्टी और एफिशिएंसी

SUPERVOOC चार्ज टेक्नोलॉजी OPPO Find X9 Series की बैटरी का पूरा ख्याल रखती है। फोन में 80W SUPERVOOC वायर और  50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। घंटों फोन इस्तेमाल करने बाद जब महसूस हुआ कि इसे चार्ज कर लेना चाहिए, तो यह कुछ मिनटो में बैटरी को मैक्सिमम चार्ज कर देता है। इंटीग्रेटेड थर्मल मैनेजमेंट और मल्टी-लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन की वजह से एक स्टेबल चार्जिंग परफॉर्मेंस मिलती है। इसके अलावा फोन में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट चार्जिंग एल्गोरिदम और ओवरनाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन जैसे बैटरी हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं, जो लॉन्ग टर्म के लिए बैटरी को सुरक्षा प्रदान करते हैं। फोन USB PD और PPS कम्पैटिबल चार्जर के साथ 55W तक की चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे थर्ड-पार्टी एक्सेसरीज के साथ भी हाई स्पीड मिलती है।

  
5 साल बाद भी स्टेबल रहेगी बैटरी हेल्थ

स्मार्टफोन बैटरी की परफॉर्मेंस समय के साथ-साथ कम होती चली जाती है। हम सेटिंग में जाकर बैटरी कैपेसिटी को चेक भी करते हैं। देखा गया है कि ये अपनी ओरिजिनल कैपेसिटी से कम हो रही है। बैटरी परफॉर्मेंस में कमी का असर गेमिंग सेशन, वीडियो स्ट्रीमिंग या सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के दौरान देखने को मिलता है, जब बैटरी तेजी से ड्रेन होने लगती है। ऐसा महसूस है कि फोन अब डेड हो गया है। लेकिन  OPPO Find X9 Series की बैटरी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लंबे चार्ज साइकिल के बाद भी अपनी ओरिजिनल कैपेसिटी का हाई परसेंटेज बनाए रखेगी। OPPO ने अपने टेस्ट में पाया कि  OPPO Find X9 Series की बैटरी पांच साल तक नॉर्मल इस्तेमाल के बाद अपनी ओरिजिनल कैपेसिटी का 80% से ज्यादा बनाए रखेगी, और डिवाइस को लगातार परफॉर्मेंस देगी।

फोन के लिए पॉवर जरूरी है, क्योंकि यह हमेशा साथ रहता है। लेकिन फोन में केवल बैटरी का होना पर्याप्त नहीं है। जरूरत है पॉवर ऑप्टिमाइजेशन और पॉवर मैनेजमेंट की। OPPO Find X9 Series ने अपनी टेक्नोलॉजी और AI की मदद से इस काम को बेहतर से तरीके किया है| हमने देखा कि आधे दिन तक इस्तेमाल के बाद फोन का पॉवर कंजम्पशन बिलकुल न के बराबर रहा। लगातार गेमिंग और घंटों वेब सीरीज देखने वाले इस फोन को ले सकते हैं।  

इस फोन को आप ऑनलाइन Flipkart और Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं।

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक - शक्ति सिंह
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
458704

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com