संवाद सूत्र, नौतन (पश्चिम चंपारण)। फार्मर आईडी बनाने में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पिता व दादा के नाम पर अभी भी 80 प्रतिशत किसानों की जमाबंदी है। जिससे किसानों को आईडी बनवाने में काफी परेशानी हो रही है।
किसान मनोज तिवारी, राजन दुबे, रामाकांत यादव, नंदकिशोर प्रसाद, जैनुद्दीन मियां, शोभी महतो आदि ने बताया कि जमीन उनके पिता व दादा के नाम पर दर्ज है। अंचल में भी कई बार अपने नाम कराने के लिए पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई ना कोई कागजात की मांग कर उनका जमाबंदी सही नहीं किया गया। जिसके कारण आज भी उनकी जमीन उनके बाप,दादा के नाम पर ही है।
किसानों के नाम पर जब तक जमाबंदी नहीं चढ़ रहा है तब तक उनका फार्मर आईडी नहीं बन रहा है।सैकड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बंद होने का डर सता रही है।
बरदाहां पंचायत भवन में बुधवार को लगे फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में भी इस तरह का की मामला देखने को मिला। जहां कुछ किसानों से बक-झक भी हो गई। जहां मुखिया राजहरन कुमार के द्वारा किसानों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया गया। |