LHC0088 • Yesterday 10:27 • views 500
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़। (जागरण)
जागरण संवाददाता, खूंटी। अबुआ झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व पड़हा राजा सोमा मुंडा की बुधवार शाम मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात अपराधियों ने शहर के करीब जमुआदाग गांव के समीप गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब सोमा मुंडा अपनी बाइक में पत्नी को बैठाकर शाम में खूंटी से जमुआदाग होकर अपने गांव चलागी लौट रहे थे।
घटना के बाद बाइक में सवार उनकी पत्नी ऑटो आदि में बैठकर खूंटी थाना पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पड़े सोमा मुंडा को उठाकर निकटवर्ती केएस गंगा नामक निजी अस्पताल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोमा मुंडा की पत्नी ने बताया कि शाम के समय पति के साथ खूंटी से अपने गांव चलागी लौटने के दौरान जब वे जमुआदाग मार्ग स्थित तालाब के पास पहुंचे, तो अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और बाइक को ओवरटेक कर दो राउंड गोली चला दी। जिसमें से एक गोली सोमा मुंडा के सीने में लगी।
गोली लगने पर सोमा मुंडा ने बाइक रोक दी, लेकिन तुरंत ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे गिर पड़े। वहीं, गोली चलाने के बाद हमलावर बाइक सवार मंदरूटोली की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे, और सोमा मुंडा की पत्नी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जल-जंगल-जमीन और आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए शुरू से संघर्षशील रहने वाले सोमा मुंडा की हत्या की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। |
|