LHC0088 • 4 day(s) ago • views 1038
Shreyas Iyer को मिली हरी झंडी, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में खेलने के लिए हुए फिट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer Fitness IND vs NZ ODI 2026: भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खेलने के लिए फिट है। ये जानकारी दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने एक्स पर ट्वीट शेयर कर दी।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए Shreyas Iyer फिट
दरअसल, श्रेयस अय्यर का रीहैब खत्म हो गया है। सेंट्रल आफ एक्सीलेंस के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को ईमेल के जरिए सूचित किया कि अय्यर का रीहैब पूर्ण हुआ।
अब वह सीओई के केयर से डिस्चार्ज हुए। बता दें कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करनी थी। इस मेल के बाद वह पहले वनडे मैच से ही प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।
बिग ब्रेकिंग
उपकप्तान श्रेयश अय्यर भारतीय टीम में खेलने के लिए फिट। उनका रीहैब खत्म हुआ। सेंट्रल आफ एक्सीलेंस के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को ईमेल के जरिए सूचित किया कि अय्यर का रीहैब पूर्ण हुआ। अब वह सीओई के केयर से डिस्चार्ज हुए। उन्हें न्यूजीलैंड के…— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 7, 2026 |
|