Rose Day, प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन अवसर है। जब हम गुलाब के फूलों के साथ अपने दिल की बात कहते हैं, तो वह लम्हा न केवल खूबसूरत होता है, बल्कि दिल को छूने वाला भी होता है। गुलाब, जो प्यार का प्रतीक माना जाता है, हमें यह याद दिलाता है कि रिश्तों में सच्चाई, नयापन और गहरी समझ कितनी महत्वपूर्ण होती है। और जब इस खास दिन पर हम अपने प्रियजनों को दिल से शुभकामनाएं भेजते हैं, तो उन शब्दों में प्यार की खुशबू समा जाती है।  
 
क्या आप भी अपने प्रियतम या किसी खास व्यक्ति को कुछ ऐसा भेजना चाहते हैं, जो उनके दिल को छू जाए और इस रोज डे को और भी खास बना दे? तो चिंता मत कीजिए! हमारे पास हैं 251+ Best Rose Day Wishes in Hindi, जो न केवल आपके दिल की गहराइयों से निकले हैं, बल्कि हर शब्द में प्यार और इमोशंस की छाप छोड़ेंगे।  
 
इन संदेशों के साथ आप अपने रिश्ते में नया रंग भर सकते हैं, एक नया उत्साह ला सकते हैं और अपने प्रिय को बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं। चाहे वह आपका जीवनसाथी हो, प्रेमी-प्रेमिका हो, या कोई करीबी दोस्त, इन Wishes के जरिए आप अपनी भावनाओं को इस तरह से व्यक्त कर सकते हैं, कि हर शब्द से एक नया प्यार और समझ का एहसास हो। तो इस खास दिन पर अपनी मोहब्बत को इन प्यारे शब्दों के गुलाब दें और रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं।  
 
रोज डे का हर पल प्यार से भरा होता है, और आपके शब्द उस प्यार को और भी गहरा बना सकते हैं। तो इस गुलाब डे पर शब्दों के साथ अपना प्यार बांटें और इस दिन को यादगार बनाएं!   
 
Table of Contents [url=]Toggle[/url]  
  
251+ Best Rose Day Wishes in Hindi  
 
किसी फूल में इतनी खुशबू नहीं. 
 जितना मुझे तुम महकते हों.  
 
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में. 
 हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था.  
 
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धुल हूँ. 
 हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.  
 
लोग काँटों से बच के चलते हैं. 
 मैं ने फूलों से ज़ख़्म खाए हैं.  
 
आज फूलों की बेगानगी देखकर. 
 मुझको कांटों से दामन सजाना पड़ा.  
 
उन गुलों से तो कांटे अच्छे. 
 जिनसे होती है तौहीने गुलशन.  
 
कांटा समझ के मुझ से न दामन बचाइए. 
 गुजरी हुई बहार की इक यादगार हूँ.  
 
हँस के चल दूँ काँच के टुकडो पर. 
 अगर तू कह दे ये मेरे बिछाये हुए फूल है.  
 
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं. 
 विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.  
 
एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है. 
 लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.  
 
कितने कांटों की बद्दुआ ली है. 
 चन्द कलियों की जिन्दगी के लिए.  
 
काँटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर. 
 फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूँ.  
 
काँटों पे चले हैं तो कहीं फूल खिले हैं. 
 फूलों से मिले हैं तो बड़ी चोट लगी है.  
 
अगर कांटा निकल जायें चमन से. 
 तो फूलों का निगहबां कौन होगा.  
 
कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन. 
 जब तक उलझे न काँटों से दामन.  
 
ख़ार-ए-हसरत बयान से निकला. 
 दिल का काँटा ज़बान से निकला.  
Rose Day Wishes  
 
फूलों की चुभन पूछिये हमसे साहिब. 
 कांटों से जख्म तो दुनिया खाती है.  
 
सब फूल लेकर गए मैं कांटे ही उठा लाया. 
 पड़े रहते तो किसी क़े पाँव मे जख्म दे जाते.  
 
मोहब्बत के काफिले को कुछ देर तो रोक लो. 
 आते हैं हम भी पाँव से कांटे निकाल कर.  
 
बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर. 
 वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे.  
 
गुलशन-परस्त हूँ मुझे गुल ही नहीं अज़ीज़. 
 काँटों से भी निबाह किए जा रहा हूँ मैं.  
 
बहुत हसीं सही सोहबतें गुलों की मगर. 
 जिन्दगी वो है जो कांटों के दरमियां गुजरे.  
 
अपनी जिन्दगी का अलग उसूल है. 
 प्यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है.  
 
बुरी सरिश्त न बदली जगह बदलने से. 
 चमन में आ के भी काँटा गुलाब हो न सका.  
 
मेरे ज़ख्मो की खबर देदो उन्हें ए ज़माने वालो. 
 बहुत खुश हुआ करते थे वो मेरी राहों में कांटे बिछा कर.  
 
सबसे रोमांटिक जगह मेरे घर की दीवार पे टंगी घड़ी है. 
 जहाँ दोनों कांटे सारा दिन एक दूसरे के पीछे घूमते रहते है.  
 
गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो. 
 चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं.  
 
कांटों से घिरा रहता है चारों तरफ से फूल. 
 फिर भी खिला ही रहता है क्या खुशमजाज है.  
 
फूलों के इन्तिजार में कांटों से भी निभाइए. 
 यानी खुशी के वक्त गम का शऊर चाहिए.  
 
हमने कांटों को भी नरमी से छुआ है लेकिन. 
 लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं.  
 
आज कांटें हैं अगर तेरे मुकद्दर में तो क्या. 
 कल तेरा भर जाएगा फूलों से दामन गम न कर.  
Rose Day Wishes in Hindi  
 
फूलों को मैं बिछाऊं कहां है मेरी बिसात. 
 कांटे उठा लिए हैं मगर मैने तेरी राह के.  
 
गुलाब जैसी हो. 
 गुलाब लगती हो. 
 हल्का सा जो मुस्कुरा दो. 
 तो लाजवाब लगती हो.  
 
ये रोज डे रोज रोज आये. 
 तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये. 
 लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये. 
 और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये.  
 
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है. 
 ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है. 
 इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना. 
 गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है.  
 
अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको. 
 तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं. 
 पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना. 
 हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी. 
 बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना.  
 
सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे. 
 ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे. 
 सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में. 
 सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे.  
 
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं. 
 प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ. 
 आकर तेरी जुल्फों के सायें में. 
 सारी दुनिया को भुला दूँ.  
 
गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको. 
 गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको. 
 हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको. 
 उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको.  
 
लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए. 
 इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए. 
 पसंद आए तो बताना हमको. 
 हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए.  
 
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को. 
 दिल से तेरे दिल मिलाने को. 
 आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को. 
 आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये. 
 हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए. 
 और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये.  
 
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम. 
 ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम. 
 तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में. 
 तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम.  
 
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं. 
 मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं. 
 जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के. 
 तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं.  
 
बड़े ही चुपके से भेजा था. 
 मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब. 
 कम्भख्त उसकी खुशबू ने. 
 सारे शहर में हंगामा कर दिया.  
रोज डे विशेस हिन्दी  
 
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ. 
 क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ. 
 कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते. 
 जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.  
 
फूलों जैसी लवों पर हँसी हो. 
 जीवन में आपको कोई न बेबसी हो. 
 ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
 
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. 
 पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे. 
 तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं. 
 की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.  
 
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. 
 जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. 
 तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. 
 यही भरे है प्यार से हमारे.  
 
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं. 
 तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं. 
 मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का. 
 तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं.  
 
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया. 
 गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया. 
 तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया. 
 जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया.  
 
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. 
 तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं. 
 ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं. 
 जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं.  
 
यूँ तो प्यार जताने के लिए. 
 किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे. 
 क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे.  
 
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. 
 बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. 
 खुद को कभी अकेला मत समझना. 
 हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे.  
 
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. 
 प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. 
 प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. 
 हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.  
 
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम. 
 मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम. 
 लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन. 
 मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम.  
 
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं. 
 बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं. 
 हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं. 
 कोई जिंदगी में प्यार तो. 
 कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं.  
 
आप मिलते नहीं रोज रोज. 
 आपकी याद आती हैं हर रोज. 
 हमने भेजा हैं रेड रोज. 
 जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज.  
 
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. 
 क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. 
 जो इसे मसल कर फेंक देता है.  
 
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. 
 जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. 
 ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
Rose Day Wishes  
 
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. 
 जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. 
 ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
 
बड़ी नाजुक से पली हो तुम. 
 तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम. 
 जिससे मिलने को बेकरार है हम. 
 दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम.  
 
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है. 
 तेरी हर बात मुझे बहका जाती है. 
 सांस तो बहुत देर लेती है आने में. 
 हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.  
 
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. 
 पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे. 
 तू ऐसा खूबसूरत हीरा है. 
 की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.  
 
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. 
 जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. 
 तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. 
 यही भरे है प्यार से हमारे.  
 
ये सिर्फ एक गुलाब नही. 
 मेरी प्यार की निशानी है. 
 रखना इसे आप संभाल के. 
 इस के हर पत्ते में छुपी. 
 हमारे प्यार की कहानी है.  
 
दिल की किताब में गुलाब उनका था. 
 रात की नींद में ख्वाब उनका था. 
 कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा. 
 मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.  
 
सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो. 
 नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो. 
 हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर. 
 खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो.  
 
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. 
 बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. 
 खुद को कभी अकेला न समझना. 
 हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे.  
 
प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने. 
 एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने. 
 उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे. 
 देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे.  
 
बड़े ही चुपके से भेजा था. 
 मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब. 
 कम्बख्त उसकी खुशबू ने. 
 सारे शहर में हंगामा कर दिया.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. 
 हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. 
 और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये.  
 
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था. 
 वो जो दिल मिला किसी काम का न था. 
 कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा. 
 मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था.  
 
यादों की बरसात लिए. 
 दुआओं की सौगात लिए. 
 दिल की गहराई से. 
 चाँद की रौशनी से. 
 फूलों कागज पर. 
 आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज. 
 I LOVE YOU.  
 
मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती. 
 जब तन्हाई में आपकी याद आती है. 
 होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है. 
 खुदा आपको हर ख़ुशी दे. 
 क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है.  
रोज डे विशेस  
 
गुलाब गुलाब होता है. 
 उसे रोज ना कहो. 
 दोस्त दोस्त होता है. 
 उसे दुश्मन ना कहो.  
 
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का. 
 शायद नजर से वो बात हो जाये. 
 इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का. 
 के शायद सपने में मुलाकात हो जाये.  
 
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं. 
 प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. 
 प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. 
 पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.  
 
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. 
 क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. 
 जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है.  
 
हर फूल आपको नए अरमान दे. 
 हर सुबह आपको एक सलाम दे. 
 हमारी ये दुआ है तहे दिल से. 
 अगर आपका एक आंसू भी निकले. 
 तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे.  
 
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है. 
 मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है. 
 जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ. 
 हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है.  
 
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में. 
 हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में. 
 कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको. 
 दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.  
 
चला जा रे SMS बन के गुलाब. 
 होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब. 
 अगर ना आये तो मत होना उदास. 
 बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास.  
 
रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज. 
 लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज.  
 
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं. 
 खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं. 
 नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं. 
 हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं.  
 
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती. 
 दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती. 
 आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान. 
 मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. 
 हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. 
 और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये.  
 
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है. 
 एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है. 
 पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ. 
 ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है.  
 
बहाने से आपकी बात करते हैं. 
 हर पल आपको महसूस करते हैं. 
 इतनी बार सांस न लेते होंगे. 
 जितनी बार हम आपको याद करते हैं.  
 
आप मिलते नहीं रोज रोज. 
 आपकी याद आती है हर रोज. 
 हमने भेजा है रेड रोज. 
 जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज. 
 हैप्पी रोज़ डे. 
 रोज़ डे मुबारक हो.  
 
किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं. 
 हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं. 
 जिस अदा से तू हमें देखती है.  
Rose Day Wishes for Love  
 
एक Rose उनके लिए. 
 जो मिलते नहीं रोज़ रोज़. 
 मगर याद आते हैं हर रोज़. 
 हैप्पी रोज़ डे.  
 
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है. 
 ना गुलाब सा है ना काँटों सा. 
 दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है. 
 जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है.  
 
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. 
 जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. 
 तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. 
 यही भरे है प्यार से हमारे.  
 
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने. 
 फिर चुना एक गुलाब है. 
 लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए. 
 वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है.  
 
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. 
 प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. 
 प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है. 
 हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.  
 
गुलाब जैसी हो. 
 गुलाब लगती हो. 
 हल्का सा जो मुस्कुरा दो. 
 तो लाजवाब लगती हो.  
 
ये रोज डे रोज रोज आये. 
 तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये. 
 लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये. 
 और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये.  
 
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है. 
 ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है. 
 इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना. 
 गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है.  
 
अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको. 
 तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं. 
 पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना. 
 हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी. 
 बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना.  
 
सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे. 
 ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे. 
 सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में. 
 सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे.  
 
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं. 
 प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ. 
 आकर तेरी जुल्फों के सायें में. 
 सारी दुनिया को भुला दूँ.  
 
गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको. 
 गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको. 
 हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको. 
 उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको.  
 
लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए. 
 इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए. 
 पसंद आए तो बताना हमको. 
 हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए.  
 
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को. 
 दिल से तेरे दिल मिलाने को. 
 आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को. 
 आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये. 
 हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए. 
 और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये.  
 
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम. 
 ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम. 
 तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में. 
 तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम.  
Happy Rose Day Wishes  
 
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं. 
 मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं. 
 जरा तुम आकर तोह देखो एक बार के. 
 तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं.  
 
बड़े ही चुपके से भेजा था. 
 मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब. 
 कम्भख्त उसकी खुशबू ने. 
 सारे शहर में हंगामा कर दिया.  
 
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ. 
 क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ. 
 कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते. 
 जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.  
 
फूलों जैसी लवों पर हँसी हो. 
 जीवन में आपको कोई न बेबसी हो. 
 ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
 
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. 
 पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे. 
 तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं. 
 की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.  
 
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. 
 जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. 
 तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. 
 यही भरे है प्यार से हमारे.  
 
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं. 
 तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं. 
 मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का. 
 तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं.  
 
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया. 
 गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया. 
 तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया. 
 जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया.  
 
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. 
 तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं. 
 ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं. 
 जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं.  
 
यूँ तो प्यार जताने के लिए. 
 किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे. 
 क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे.  
 
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. 
 बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. 
 खुद को कभी अकेला मत समझना. 
 हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे.  
 
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं. 
 प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. 
 प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. 
 हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.  
 
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम. 
 मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम. 
 लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन. 
 मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम.  
 
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं. 
 बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं. 
 हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं. 
 कोई जिंदगी में प्यार तो. 
 कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं.  
 
आप मिलते नहीं रोज रोज. 
 आपकी याद आती हैं हर रोज. 
 हमने भेजा हैं रेड रोज. 
 जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज.  
 
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. 
 क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. 
 जो इसे मसल कर फेंक देता है.  
Romantic Rose Day Wishes  
 
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. 
 जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. 
 ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
 
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो. 
 जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो. 
 ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए. 
 बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो.  
 
बड़ी नाजुक से पली हो तुम. 
 तभी तो गुलाब सी खिली कली हो तुम. 
 जिससे मिलने को बेकरार है हम. 
 दिल मैं आने वाली खलबली हो तुम.  
 
खुशबू तेरी प्यार की मुझे महका जाती है. 
 तेरी हर बात मुझे बहका जाती है. 
 सांस तो बहुत देर लेती है आने में. 
 हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है.  
 
गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए. 
 पर वो मुरझा गया तेरे नूर के आगे. 
 तू ऐसा खूबसूरत हीरा है. 
 की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए.  
 
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे. 
 जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे. 
 तुम इन्हें रखना संभाल के सनम. 
 यही भरे है प्यार से हमारे.  
 
ये सिर्फ एक गुलाब नही. 
 मेरी प्यार की निशानी है. 
 रखना इसे आप संभाल के. 
 इस के हर पत्ते में छुपी. 
 हमारे प्यार की कहानी है.  
 
दिल की किताब में गुलाब उनका था. 
 रात की नींद में ख्वाब उनका था. 
 कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा. 
 मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था.  
 
सफर वही तक है जहाँ तक तुम हो. 
 नजर वही तक है जहाँ तक तुम हो. 
 हजारों फूल देखे है इस गुलशन में मगर. 
 खुशबू वही तक है जहाँ तक तुम हो.  
 
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे. 
 बनके महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे. 
 खुद को कभी अकेला न समझना. 
 हर पल हम तेरे दिल में या तेरे ख्वाबो में मिलेंगे.  
 
प्यार का तोहफा कुछ इस तरह दिया उसने. 
 एक गुलाब में सब कुछ कह दिया उसने. 
 उसका ये हुनर हम भी आजमाएंगे. 
 देकर लम्हें प्यार के हम भी इश्क जताएंगे.  
 
बड़े ही चुपके से भेजा था. 
 मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब. 
 कम्बख्त उसकी खुशबू ने. 
 सारे शहर में हंगामा कर दिया.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. 
 हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. 
 और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये.  
 
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था. 
 वो जो दिल मिला किसी काम का न था. 
 कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा. 
 मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था.  
 
यादों की बरसात लिए. 
 दुआओं की सौगात लिए. 
 दिल की गहराई से. 
 चाँद की रौशनी से. 
 फूलों कागज पर. 
 आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज. 
 I LOVE YOU.  
Wishes Happy Rose Day  
 
मुहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती. 
 जब तन्हाई में आपकी याद आती है. 
 होंठों पे एक ही फ़रियाद आती है. 
 खुदा आपको हर ख़ुशी दे. 
 क्यूंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है.  
 
गुलाब गुलाब होता है. 
 उसे रोज ना कहो. 
 दोस्त दोस्त होता है. 
 उसे दुश्मन ना कहो.  
 
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का. 
 शायद नजर से वो बात हो जाये. 
 इस उम्मीद में करते हैं इन्तजार रात का. 
 के शायद सपने में मुलाकात हो जाये.  
 
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं. 
 प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं. 
 प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं. 
 पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.  
 
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो. 
 क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है. 
 जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है.  
 
हर फूल आपको नए अरमान दे. 
 हर सुबह आपको एक सलाम दे. 
 हमारी ये दुआ है तहे दिल से. 
 अगर आपका एक आंसू भी निकले. 
 तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी इनाम दे.  
 
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है. 
 मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है. 
 जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ. 
 हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है.  
 
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में. 
 हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में. 
 कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको. 
 दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.  
 
चला जा रे SMS बन के गुलाब. 
 होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब. 
 अगर ना आये तो मत होना उदास. 
 बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास.  
 
रोज उनके लिए जो मिलते नहीं रोज रोज. 
 लेकिन उनके लिए जो याद आते हैं रोज रोज.  
 
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं. 
 खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं. 
 नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं. 
 हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं.  
 
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती. 
 दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती. 
 आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान. 
 मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती.  
 
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये. 
 जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये. 
 हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए. 
 और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये.  
 
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है. 
 एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है. 
 पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ. 
 ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है.  
 
बहाने से आपकी बात करते हैं. 
 हर पल आपको महसूस करते हैं. 
 इतनी बार सांस न लेते होंगे. 
 जितनी बार हम आपको याद करते हैं.  
 
आप मिलते नहीं रोज रोज. 
 आपकी याद आती है हर रोज. 
 हमने भेजा है रेड रोज. 
 जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज. 
 हैप्पी रोज़ डे. 
 रोज़ डे मुबारक हो.  
Read Also  
 [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Frose-day-wishes%2F&linkname=251%2B%F0%9F%8C%B9%20Best%20Rose%20Day%20Wishes%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%9C%20%E0%A4%A1%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B8] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Frose-day-wishes%2F&linkname=251%2B%F0%9F%8C%B9%20Best%20Rose%20Day%20Wishes%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%9C%20%E0%A4%A1%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B8] |